Prayuth Chan-Ocha: कोर्ट ने सुनाया फैसला तो रोने लगे इस देश के प्रधानमंत्री, हैरान रह गए लोग
Thailand PM Prayuth Chan Ocha: थाईलैंड की संवैधानिक अदालत (Thailand Court) ने प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा (Prayuth Chan-Ocha) को निलंबित करने का फैसला एक याचिका पर विचार करने के बाद सुनाया गया है. इस याचिका में कहा गया था कि प्रयुथ चान-ओचा ने बतौर प्रधानमंत्री संविधान द्वारा निर्धारित 8 साल की समय सीमा को पूरा कर लिया है.
Thailand Court Suspended PM Prayuth Chan-Ocha: थाईलैंड (Thailand) की संवैधानिक अदालत ने आदेश दिया कि जब तक वह इसका निर्णय नहीं कर लेता कि प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा (Prayuth Chan-Ocha) पद पर बने रहने की कानूनी सीमा पार कर चुके हैं या नहीं, तब तक के लिए उन्हें कार्यभार से दूर रहना होगा. अदालत ने इस दलील पर सहमति जताई कि प्रयुथ के कार्यकाल की सीमा पार होने को लेकर दायर याचिका पर विचार करने के पर्याप्त कारण हैं. अदालत के सदस्यों ने चार के मुकाबले पांच वोटों से प्रयुथ को कार्यभार से मुक्त करने पर सहमति जताई.
डिप्टी पीएम को मिला कार्यभार
इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता अनुचा बी ने कहा कि उप प्रधानमंत्री प्रवित वोंगसुवन प्रधानमंत्री के कामकाज का दायित्व संभालेंगे. प्रवित भी थाई सेना के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं. जो लंबे समय से शाही परिवार से भी जुड़े हैं. उन्हें राजनीतिक किंगमेकर माना जाता है. वो प्रयुथ के नजदीकी राजनीतिक सहयोगी होने के साथ उसी सैन्य समूह का हिस्सा हैं जिसने 2014 में तख्तापलट किया था. जिसके बाद प्रयुथ ने 24 अगस्त 2014 को आधिकारिक रूप से देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला था.
विपक्ष चार बार लाया था अविश्वास प्रस्ताव
रॉयटर्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक थाईलैंड की संसद में कुल 250 सीटें हैं. 2019 के चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी फीयू थाई ने 136 सीटें हासिल की, जबकि सैन्य समर्थक पीपीपी ने 115 सीटें मिली. इसके बावजूद प्रयुथ चान-ओचा ने अपना इस्तीफा नहीं दिया और अवैध तरीके से सत्ता पर कब्जे को बरकरार रखा. विपक्ष ने इस दौरान उनके खिलाफ 4 बार असफल अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया था.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, थाईलैंड के संविधान के अनुसार, कोई भी प्रधानमंत्री अधितकम 8 साल तक ही पद पर बना रह सकता है. इस फैसले को प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है. फैसले के बाद बैंकॉक के गवर्नमेंट हाउस में नए कैबिनेट मंत्रियों के साथ एक फोटो सेशन में उन्हें अपना चेहरा पोंछते हुए भी देखा गया. प्रयुथ चान-ओचा थाईलैंड से पूर्व सेनाध्यक्ष हैं, जो 2014 में सैन्य तख्तापलट कर सत्ता पर काबिज हुए थे. तब उन्होंने एक निर्वाचित सरकार को सेना के दम पर अपदस्थ किया था. उसके बाद 2019 में दिखावे के लिए चुनाव करवाया गया, जिसमें किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. सबसे ज्यादा सीटें विपक्षी पार्टी को मिली थी, इसके बावजूद प्रयुथ चान-ओचा ने प्रधानमंत्री की कुर्सी नहीं छोड़ी.
कहां फंसा पेंच
पीएम प्रयुथ के विरोधियों का कहना है कि शपथ ग्रहण से पीएम के चयन की तारीख मानी जाएगी. वहीं दूसरी ओर पीएम समर्थकों का तर्क है कि उनके कार्यकाल को मौजूदा संविधान के लागू होने के बाद से प्रभावी माना जाना चाहिए. क्योंकि संविधान 2017 में लागू हुआ था. और इसी साल प्रधानमंत्री पद पर 8 साल वाले संविधान संशोधन को लागू किया गया था. आगे 2019 में ही संसद ने एक प्रक्रिया के तहत उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया. विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि इस चुनाव में सेना ने स्पष्ट तौर पर हस्तक्षेप कर प्रयुथ के पक्ष में वोटिंग कराई, लेकिन प्रयुथ सरकार का कहना है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष थे.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर