वॉशिंगटन: अमेरिका (America) में एक चोर (Thief) ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि पुलिस भी हैरान हो गई है. वैसे चोर की हरकत जानने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि उसे बेवकूफ कहें, नासमझ या फिर कुछ और. ऐसा इसलिए कि दिनदहाड़े बैंक (Bank) से भारी मात्रा में पैसा लूटने के बाद चोर दूसरे दिन वापस उसी बैंक में पहुंच गया. हालांकि, इस बार किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और पुलिस ने उसे दबोच लिया.   


Cashier को डराकर की थी लूटपाट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. 33 वर्षीय सैमुअल ब्राउन (Samuel Brown) ने न्यूहोप स्ट्रीट चेज की शाखा में लूटपाट की थी. वो दिनदहाड़े कैशियर को डराकर बड़ी मात्रा में नकदी लेकर फरार हो गया था. इस डकैती की वारदात से पुलिस सकते में थी और आरोपी को खोजने के लिए अभियान चलाया जा रहा था. हालांकि, इससे पहले कि पुलिस उस तक पहुंचती वो खुद ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया.  


ये भी पढ़ें -Crocodile और विशाल Anaconda में 40 मिनट चली जिंदगी की जंग, जानें किसके नाम रही जीत?


दोबारा Bank लूटने की कोशिश पड़ी भारी


लूट की इस वारदात के अगले दिन जब बैंक का काम पहले की तरह फिर से शुरू हुआ, तो वह सैमुअल ब्राउन फिर वहां पहुंच गया और वही काम दोहराया. यानी उसने बैंक लूटने का प्रयास किया. आरोपी ने जैसे ही कैशियर को धमकाया, कैशियर तुरंत चौकन्ना हो गया और उसने किसी तरह पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ब्राउन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी खुद ये जानकर हैरान रह गई कि आरोपी ने दूसरी बार एक ही बैंक में डकैती डालने की कोशिश की.


Police का सिर भी चकरा गया


रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि आरोपी को पहले भी सैन डिएगो में दोषी ठहराया गया था और उसके खिलाफ जांच एजेंसी के पास गिरफ्तारी वारंट था. पुलिस ने बताया कि फिलहाल उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. एक अधिकारी ने कहा, ‘ये हमारे लिए भी चौंकाने वाला मामला है. आमतौर पर कोई भी अपराधी ऐसी गलती नहीं करता. पहली वारदात में सैमुअल ब्राउन के हाथ बड़ी मात्रा में कैश लगा था, इसके बावजूद भी वह उसी बैंक को लूटने दोबारा आ गया’.