इस बच्चे के हैं दो-दो पापा! Video देखकर आपकी आंखें भी खुली रह जाएंगी
Confused Baby Video: वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे के साथ दो शख्स खड़े हैं. दोनों एक ही शक्ल और सूरत के हैं. बच्चा एक शख्स की गोद में है. सबसे पहले वह जिसकी गोद में होता है, उसे अपना पिता समझता है. अगले ही पल जब वह दूसरे शख्स को देखता है तो उसे अपना पापा समझकर उसके पास चला जाता है.
Confused Baby Video: आपने एक ही शक्ल के दो लोगों को कभी न कभी जरूर देखा होगा. सोचिए अगर आपके सामने एक ही शक्ल के दो लोग अचानक से आ जाएं तो आपका क्या करेंगे. आपका हैरान होना लाजिमी है. आपने अक्सर देखा होगा कि नवजात बच्च जन्म के बाद ही अपनी मां को पहचानने लगते हैं. इसके अलावा वह घर के अन्य सदस्यों को धीरे-धीरे पहचानना शुरू करते हैं. हालांकि, पिता को वह जल्दी ही पहचानने लगते हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स के दो-दो पापा देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. जब इस बच्चे के सामने उसके दोनों पापा आए तो वह भी हैरान रह गया. दरअसल, दोनों शख्स बच्चे के पापा नहीं थे, बल्कि एक उसके पापा थे और दूसरा शख्स उसके पापा के हमशक्ल यानी उसके चाचा थे. हालांकि, जब दोनों एक साथ बच्चे के सामने आए तो बच्चा कंफ्यूज हो गया और वह दोनों को अपना पापा समझने लगा.
एक ही शक्ल के होते हैं पापा और चाचा
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे के साथ दो शख्स खड़े हैं. दोनों एक ही शक्ल और सूरत के हैं. बच्चा एक शख्स की गोद में है. सबसे पहले वह जिसकी गोद में होता है, उसे अपना पिता समझता है. अगले ही पल जब वह दूसरे शख्स को देखता है तो उसे अपना पापा समझकर उसके पास चला जाता है. वहीं, जब फिर से वह पहले वाले शख्स की तरफ देखता है तो उसे अपना पापा समझने लगता है. वीडियो में देख सकते हैं कि बच्चा दोनों को लेकर बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज है. देखें वीडियो-
वीडियो में दिख रहा बच्चा 8-9 महीने का ही है. वह अपने पिता और उनके जुड़वा भाई के बीच बहुत ही ज्यादा कनफ्यूज नजर आता है. यह मजेदार वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को fuddu_sperm नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है. वीडियो देखकर एक यूजर ने कमेंट किया, 'दो जुड़वा भाइयों ने बच्चे को बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज कर दिया है.'