नई दिल्ली. इजरायल का तटीय महानगर तेल अवीव रहने के लिहाज से दुनिया के सबसे महंगे शहर के रूप में उभरा है. इस शहर के निवासी कई साल से ये शिकायत करते रहे हैं कि ये शहर बहुत ही महंगा है, क्योंकि रहने के लिए होने वाले खर्च काफी ज्यादा हैं, जिसमें उनकी तनख्वाह का एक मोटा हिस्सा चला जाता है.


तेल अवीव ने पेरिस और सिंगापुर को पछाड़ा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब एक नयी रिपोर्ट ने इन आशंकाओं को सही साबित कर दिया है. इकोनॉमिस्ट मैग्जीन से जुड़े रिसर्च समूह इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के अनुसार, तेल अवीव रहने के लिए सबसे महंगे शहर के रूप में उभरा है. पहले पांचवें सबसे महंगे स्थान पर रहने वाले तेल अवीव ने पेरिस और सिंगापुर जैसे अन्य महंगे शहरों को भी पीछे छोड़ दिया है.


ये भी पढ़ें: ये कंपनी सिर्फ 65 रुपये में किराए पर दे रही लग्जरी फ्लैट, मिलेंगी ये गजब की सुविधाएं


इस आधार पर तैयार की है रिपोर्ट


इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में किराना और परिवहन लागत में वृद्धि की ओर भी इशारा किया. इस रिपोर्ट में अभी आवास की कीमतें शामिल नहीं हैं.


ये भी पढ़ें: फैशन ब्रांड Armani का बड़ा ऐलान, नई पॉलिसी में किया इस चीज से तौबा!


ये है महंगे शहर होने की वजह


तेल अवीव के ज्यादा महंगे होने की एक वजह इसका इजरायल का आर्थिक केंद्र होना भी है. ऊंचे वेतन वाली तकनीकी नौकरियां देश भर से प्रतिभाओं को यहां आकर्षित करती हैं जो खानपान के दाम और मकान के किराये को बढ़ा रहे हैं.


(इनपुट- भाषा)


LIVE TV