कांगो में हुआ भीषण ट्रेन हादसा, 24 लोगों की मौत
रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक 24 शव बरामद हुए हैं. इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं
नई दिल्ली: कांगो के कासाई प्रांत में रविवार को एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण 24 लोगों की मौत हो गई. कांगो के रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक 24 शव बरामद हुए हैं. इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं.
घटनास्थल पर मौजूद एक सूत्र ने कहा, 'ट्रेन में चढ़े ज्यादातर लोग बेटिकट थे क्योंकि यह एक मालगाड़ी थी.' सूत्रों ने बताया कि ल्यूम्बे नदी पर बने पुल से कई डिब्बे पानी में गिर गए और पांच डिब्बे अभी भी पलटे हुए हैं
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को पास के काकेंगे अस्पताल ले जाया गया है.