Donald Trump and Elon Musk Dance: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के CEO एलन मस्क का एक वीडियो सोशल मीडिया जमकर धमाल मचा रहा है. यह वीडियो नए साल के मौके पर मार-ए-लागो में मनाए गए नए साल के जश्न का बताया जा रहा है. इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क को नाचते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए इस वीडियो में दोनों को 'YMCA' की धुन पर सिंक्रोनाइज्ड डांस मूव्स करते हुए दिखाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए यूजर बो लाउडन ने वीडियो को कैप्शन दिया और लिखा,'राष्ट्रपति ट्रंप और एलन मस्क ने YMCA पर साथ में डांस करके नए साल का जश्न मनाया! भगवान इन अमेरिकी नायकों को आशीर्वाद दें.' वीडियो में मस्क और ट्रंप दोनों ही काले सूट पहने हुए डिनर टेबल के पीछे डांस करते दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ मेलानिया ट्रंप और अन्य मेहमान भी नए साल की पार्टी का आनंद ले रहे हैं. मस्क और ट्रंप के डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर पहले ही मिलियंस में व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही लोग उनके वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं.



एक यूजर ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा,'मुझे खुशी है कि वे खुश हैं... ट्रंप के बाकी समर्थकों को ऐसा लग रहा है जैसे वे 48 घंटे की डिडी व्हाइट पार्टी से बाहर आए हैं!' एक अन्य यूजर ने लिखा,'सिर्फ अमेरिका में ही आप ट्रंप और मस्क को एक साथ धमाकेदार डांस करते देख सकते हैं! सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं.'


एक और यूजर ने कहा कि ट्रम्प और एलन YMCA में डांस कर रहे हैं? अब यह एक क्रॉसओवर एपिसोड है जिसकी हमें ज़रूरत नहीं थी. लेकिन ईमानदारी से बताऊं तो, कोरियोग्राफी किसने बेहतर की - स्पेस डैडी या स्टेबल जीनियस?'