Love Story: जॉर्जया नाम की इस खूबसूरत और टैंलेटेड महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए दुखड़ा बयान किया. उसे अपनी करनी पर पछतावा है. अब वो उस घड़ी को याद करके कोसती है जब उनके दिमाग में बॉयफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंट करने का कीड़ा काटा था.
Trending Photos
Sad Love Story: कहा जाता है कि किस्मत खराब हो तो ऊंट पर बैठे शख्स को भी कुत्ता काट लेता है. इसी तरह मौज मस्ती के नाम पर हुआ फ्लर्ट या कभी कभार वर्जनाओं को तोड़कर नाजायज रिश्ते बनाना इतना भारी पड़ जाता है कि जिंदगी बर्बाद हो जाती है. ये कहानी है एक खूबसूरत और बेहद रईस महिला की, जिसकी जिंदगी में दूर-दूर तक कोई कलेश नहीं था. एक दिन वो मजे-मजे में अपने बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स कर लेती है और उसकी कुंडली के ग्रह नक्षत्रों की दशा ऐसी बिगड़ जाती है कि मानो उसकी किस्मत रूठ जाती है.
इस महिला ने आपबीती सुनाते हुए अपना दुखड़ा बयान किया. आज उसे अपनी करनी पर पछतावा है. अब वो उस घड़ी को याद करके कोसती है जब उसके दिमाग में बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाते हुए क्वालिटी टाइम स्पेंट करने का कीड़ा काटा था. उसने कहा कि दुबई में उसकी जिंदगी एक हसीन ख्वाब जैसे बीत रही थी. मजे ही मजे थे, हालांकि ऐसा तब तक ही था जब तक मैं बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करने की वजह से कोर्ट की चौखट पर नहीं पहुंच गई. इससे पहले दुबई में उसके पास हैंडसम सैलरी वाली ड्रीम जॉब थी. जिसकी वजह से उसे आए दिन हाई-फाई पार्टियां मिलती थीं. वो एक बड़ी एसयूवी से चलती थी.
एडल्ट्री का आरोप
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक महिला का नाम जॉर्जिया लुइस है. जॉर्जिया पर व्याभिचार का आरोप लगा. दुबई में कानून वैसे ही सख्त है. एक अपराध की इतनी बड़ी सजा उसने सोची भी नहीं थी. उसने कहा, 'मेरे ऊपर 6 साल की जेल की सज़ा की तलवार लटकी थी, वो भी मेरे अपने बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करने के लिए'.
आपबीती
जॉर्जिया ने कहा, 'मैं कोर्टरूम में अकेली थी, कुछ दिन पहले मेरे बॉयफ्रेंड की मौत हो गई थी. अगर ये कोई टीवी ड्रामा सीरियल की कहानी होती, तो आप शायद ही यकीन करते, लेकिन 31 साल की उम्र में मेरे साथ वो हादसा हुआ था. जब 18 वर्षीय मार्कस फकाना को छुट्टी पर 17 वर्षीय ब्रिटिश लड़की के साथ यौन संबंध बनाने के लिए दुबई में एक साल कैद की सजा सुनाई गई, तो यूएई के कानून के साथ मेरे दर्दभरे मामले से जुड़ी बुरी यादें ताजा हो गईं.'
जॉर्जिया यूएई में व्यभिचार का आरोप था. इस केस में अपराधिक मुकदमा उस शख्स के खिलाफ लगता है जो किसी ऐसे व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाता है जिससे उसकी शादी नहीं हुई हो. जॉर्जिया ने कहा, 'एक दिन ऑफिस के बाद मैं स्टुअर्ट मेयर से मिली. वो यॉर्कशायर में रहता था. वो लंबा और मजाकिया. उसने मेरा दिल जीत लिया. वो बहादुर था. वो बेवकूफों और गुंडे मवालियों से डरता नहीं था. डेयरिंग और केयरिंग भी था इसलिए हम फौरन एक दूसरे से घुलमिल गए. हमारे उभरते रोमांस में एडल्ट्री का कानून आड़े आ रहा था.'
स्टुअर्ट और मैंने कुछ महीने साथ में ख़ुशहाल बिताए. उस दौरान, हमने समुद्र तट पर दोस्तों के साथ उनका 38वां जन्मदिन मनाया. अबू धाबी के अधिक शांत शहर में एक शानदार वीकेंड एन्ज्वाय किया और एक नए रिश्ते के हर पल का मजा लिया. तब तक मुझे नहीं पता था कि त्रासदी बस आने ही वाली है. जिस दिन हमें वहां से निकलना था. हम सभी ने दुबई वापस जाने की दो घंटे की ड्राइव का प्लान कुछ देर के लिए ड्राप करते हुए अगस्त की धूप का आनंद लिया. लेकिन स्टुअर्ट का हैंगओवर अभी उतरा नहीं था इसलिए वो स्विमिंग करने चला गया. मैं भी मौज मस्ती में बिजी हो गई. मेरी तंत्रा तब टूटी जब समुद्र में एक एंबुलेंस रुकी. स्टुअर्ट दुनिया छोड़ कर जा चुका था.
स्टुअर्ट गर्मी में बेहोश हो गया था. एक शख्स ने उसे एक चट्टान पर था, उसने अपने बेटे को अलार्म बजाने के लिए भेजा. अचानक एक तेज लहर आई और स्टुअर्ट नीचे गिर गया. चट्टानों पर सिर के बल गिरने से उसकी मौत हो गई. मैं रो रही थी. तभी मेरे घर ऑस्ट्रेलिया से फोन आया. मैं रो रही थी. मेरी मां ने कहा वो फ्लाइट पकड़ कर आ रही हैं.
मेरी अच्छी खासी दुनिया एक बुरे सपने में बदल गई. मेरे दोस्तों को हमारे होटल के मालिक के साथ, फ़ुजैरा पुलिस स्टेशन जाने की सलाह दी गई. थाने में हमारे पासपोर्ट को देखा गया. उस अफसर ने मेरा पासपोर्ट देने से इनकार कर दिया, तो मैंने बहस किया कि पासपोर्ट ऑस्ट्रेलियाई सरकार की संपत्ति है. आप इसे नहीं रख सकते. आख़िरकार, एक अधिकारी मेरे साइन लेने के लिए अरबी में लिखा एक पेपर लेकर सामने आया. तब मुझे वहां की भाषा न सीख पाने पर पछतावा होने लगा.