Who is USA Defence Minister Pete Hegseth: चुनाव में जीत के बाद ट्रंप के आगामी मंत्रिमंडल को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं. हाल ही में अमेरिका ने चीन और पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए माइक वॉल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के पद पर नियुक्त किया है. इसके अलावा एक खबर यह भी है कि पूर्व सैनिक और टीवी कलाकार पीट हेगसेथ को अपनी नई सरकार में रक्षा सचिव (मंत्री) के पद तैनात कर दिया है. हेगसेथ की तैनाती से हर कोई हैरान है क्योंकि ऐलान से पहले उनका नाम इस पद की रेस में दूर-दूर तक भी नहीं था. 


प्रिंसटन और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएश:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रंप-वैंस ट्रांजिशन टीम ने एक बयान में कहा,'पीट सख्त, होशियार और अमेरिका फर्स्ट में सच्चा यकीन रखने वाले हैं. पीट के नेतृत्व में अमेरिका के दुश्मनों को यह चेतावनी मिलेगी कि हमारी सेना फिर से महान होगी और अमेरिका कभी पीछे नहीं हटेगा.' ट्रंप की आगामी नई सरकार में इस पद भारत समेत कई देशों की नजरें थीं. बयान में कहा गया कि हेगसेथ प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. उनके पास हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से भी ग्रेजुएशन की डिग्री है. वह एक आर्मी कॉम्बैट वेटरन हैं जो ग्वांतानामो बे, इराक और अफगानिस्तान का दौरा कर चुके हैं. युद्ध के मैदान में उनके कामों के लिए उन्हें दो ब्रॉन्ज स्टार के साथ-साथ एक कॉम्बैट इन्फैंट्रीमैन बैज से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा ट्रांजिशन टीम ने यह भी बताया कि हेगसेथ आठ साल तक फॉक्स न्यूज में होस्ट रहे हैं.


यह भी पढ़ें: अमेरिकी सरकार की फिजूलखर्ची रोकेंगे एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप ने महान बताकर दे दी बड़ी जिम्मेदारी


'द वॉर ऑन वॉरियर्स' किताब ने गाड़े झंडे


ट्रांजिशन टीम ने आगे कहा,'पीट की हालिया किताब 'द वॉर ऑन वॉरियर्स', न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्ट-सेलर लिस्ट में नौ हफ्तों तक रही. इसमें दो हफ्ते ऐसे थे जब उनकी किताब पहले नंबर पर थी. उनकी यह किताब बताती है कि हम अपनी सेना को योग्यता, मारक क्षमता, जवाबदेही और उत्कृष्टता की तरफ वापस कैसे ले जा सकते हैं. टीम की तरफ से बताया गया कि पीट ने दो वेटरंस एडवोकेसी संगठनों का भी नेतृत्व किया है जो योद्धाओं और वेटरंस के लिए लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं. सैनिकों के लिए कोई भी व्यक्ति इतनी मुश्किल लड़ाई नहीं लड़ सकता. पीट हमारी 'शक्ति के माध्यम से शांति' नीति के साहसी और देशभक्त चैंपियन होंगे.'


घोषणा से हर कोई हैरान:


उनके नाम की घोषणा के तुरंत बाद एक रक्षा अधिकारी ने CNN से कहा,'इस घोषणा से हर कोई बस हैरान है.' पेंटागन के अधिकारियों के बीच ट्रंप के रक्षा सचिव के लिए संभावित उम्मीदवारों में हेगसेथ का नाम शामिल नहीं था. ऐलान से पहले उनका नाम शायद ही कभी इस पद के लिए जिक्र में आया हो.  CNN की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा सचिव के लिए संभावित उम्मीदवारों पर नज़र रखने वाले पेंटागन के एक अन्य अधिकारी को नामांकन से कुछ घंटे पहले ही हेगसेथ की संभावना के बारे में पता चला.


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.