McDonalds: बर्गर खाकर अमेरिका को हेल्दी बनाएंगे ट्रंप के भावी स्वास्थ्य मंत्री? मामला कुछ और भी है...
Donald Trump News: ट्रंप ने मेक `अमेरिका ग्रेट अगेन` की तर्ज पर `मेक अमेरिका हेल्दी अगेन` का नारा गढ़ा था. इसी थीम पर उन्होंने हेल्थ सेक्रेटरी चुना था. उनकी मौजूदगी में एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें चारों हल्की फुल्की भूख मिटाने के लिए फास्टफूड खाते हुए पोज़ दे रहे हैं.
RFK Jr eating a McDonald's burger: विकसित, विकासशील या फिर थर्ड वर्ल्ड के देश. प्रचार से लेकर योजनाएं लागू करने और एजेंडा सेट करने में नारों की बड़ी भूमिका होती है. 'पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया'. 'खेलेगा इंडिया तभी तो जीतेगा इंडिया'. की तर्ज पर अमेरिका में 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन, 'मेक अमेरिका हेल्दी अगेन' जैसे नारे ट्रेंड कर रहे हैं. एक नारे से हवा बनाकर ट्रंप राष्ट्रपति बन गए. दूसरे का काम जनवरी में शुरू होगा, जब ट्रंप शपथ लेकर मंत्रियों को फील्ड में उतार देंगे. ट्रंप, अपने सिपहसालारों यानी मंत्रियों को चुन चुके हैं. शपथ ग्रहण से पहले उनके भावी स्वास्थ्य मंत्री आरएफके जूनियर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं. आखिर क्या वजह रही, आइए बताते हैं.
बर्गर खिलाकर अमेरिका को हेल्दी बनाएंगे ट्रंप के स्वास्थ्य मंत्री?
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भावी स्वास्थ्य मंत्री को 'अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाने' की थीम पर देश का हेल्थ सेक्रेटरी चुना था. इस बीच वाशिंगटन से वेगस तक एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें डोनाल्ड ट्रंप, उनके बेटे ट्रंप जूनियर, टेस्ला के CEO एलोन मस्क और भावी हेल्थ सेक्रेट्री हल्की फुल्की भूख मिटाने के लिए फास्ट फूड खाते हुए पोज़ दे रहे हैं. ट्रंप के सुपुत्र ट्रंप जूनियर ने फोटो X पर शेयर की. जिसका कैप्शन था - 'मेक अमेरिका हेल्दी अगेन' प्रोग्राम कल से शुरू होगा'. एक अन्य फोटो में भावी मंत्री बर्गर खाते दिखे. जूनियर ट्रंप की पोस्ट शेयर होते ही बवाल मच गया. अब चारों हिप्पोक्रेसी के लिए ट्रोल हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
ट्रंप, फास्टफूड लवर हैं. बर्गर उनका फेवरेट है. जल्दी बन जाता है और टेस्टी होता है. ऐसे में उनके भावी हेल्थ मिनिस्टर आरएफके जूनियर भी जब बर्गर खाते दिखे तो बवाल मचना तय था. एक यूजर ने एक्स पर मजाक उड़ाते हुएए लिखा- 'आखिर आरएफके जूनियर को मैकडॉनल्ड्स खाने के लिए कैसे मिला?'
कुछ और नेटिजंस ने तंज कसते हुए लिखा - 'अगर आरएफके जूनियर को मैकडॉनल्ड्स खाने के लिए मजबूर किया गया तो वह इस प्रशासन में बहुत लंबे समय तक नहीं टिक पाएंगे. वो खुश नहीं दिख रहे हैं.'
गुस्से की वजह क्या है?
एक और वजह सोशल मीडिया पर ये भी बताई गई कि ट्रंप की फैमिली का अरबों-खरबों का साम्राज्य है. उन पर पहले भी 'ऑफिस ऑफ प्राफिट' का आरोप लग चुका है. अब तो उनके कथित निजी सलाहकार और बिजनेस टाइकून मस्क को भी फ्री हैंड सा मिल गया है. तो कुछ लोगों को लगा कि इस तस्वीर के जरिए जाने-अनजाने में किसी खास कंपनी को प्रमोशन हो गया. दरअसल इस फोटो से ये संदेश गया होगा कि जब इतने बड़े-बड़े प्रभावशाली और सरकार में बैठे लोग किसी ब्रैंड का खाना खाते हैं तो उसमें कुछ खास बात जरूर होगी या फिर वो दूसरे ब्रैंड्स की तुलना में ज्यादा हाइजीनिक होगा.
दरअसल अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते एक दशक में मोटापा अमेरिका की एक प्रमुख बीमारी बनकर उभरा है. इसके पीछे की एक बड़ी वजह फास्टफूड और जंक फूड को माना जा रहा है. ऐसे में जब अभी न ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली और ना ही उनके किसी मंत्री ने और सब फास्टफूड खाकर मस्ती से फोटो खिंचाते दिखे तो नेटिजंस ने सबको जमकर रगड़ दिया.