Turkish News: `इजरायल पर गिरेगा अल्लाह का अजाब` कहते ही तुर्की के एमपी को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में हुई मौत
Turkish MP`s Heart Attack: संसद में अल्लाह से इजरायल की बर्बादी की दुआ मांग रहे तुर्की के एमपी को अचानक हार्ट अटैक आ गया. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
Turkish MP heart attack after praying against Israel: इजरायल को कोस रहे तुर्की के विपक्षी विधायक हसन बिटमेज़ का गुरुवार को निधन हो गया. दो दिन पहले उन्होंने टर्किश संसद में इजरायल के प्रति एर्दोगन सरकार की नीतियों की निंदा की थी और इजरायल पर अल्लाह का अजाब पड़ने की दुआ की थी. जैसे ही उन्होंने यह दुआ मांगी, उन्हें मंच पर हार्ट अटैक आ गया और वे नीचे गिर गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया.
कई इस्लामिक संस्थाओं के लिए काम किया
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने टेलीविजन पर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि विपक्षी फेलिसिटी (सादेट) पार्टी से सांसद 54 वर्षीय बिटमेज़ ने अंकारा सिटी अस्पताल में अंतिम सांस ली. बिटमेज़ ने काहिरा की अल अजहर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था और वे सेंटर फॉर इस्लामिक यूनियन रिसर्च के अध्यक्ष थे. वे शादीशुदा थे और उनका एक बच्चा था. उन्होंने कई इस्लामी गैर-सरकारी संगठनों के लिए भी काम किया था
वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि बिटमेज 12 दिसंबर को टर्किश संसद के पोडियम पर खड़े होकर राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं. वे इजरायल के साथ तुर्की के व्यापार को लेकर एर्दोगन की सत्तारूढ़ एके पार्टी (एकेपी) पर अपनी आपत्ति जता रहे हैं. जबकि इजरायल गाजा में युद्ध कर रहा है.
'आप इजरायल के साथी हैं'
बिटमेज ने पोडियम पर अपना भाषण शुरू करने से पहले वहां पर एक बैनर लगाया, जिस पर लिखा था, 'हत्यारा इज़राइल, सहयोगी एकेपी'. इसके बाद अपनी स्पीच शुरू करते हुए उन्होंने लिखा, 'आप जहाजों को इज़रायल जाने की अनुमति देते हैं और बेशर्मी से इसे व्यापार कहते हैं. आप इजरायल के साथी हैं.'
'आपके हाथों पर फिलीस्तीनियों का खून'
वे एर्दोगन की पार्टी की निंदा करते हुए कहते हैं, 'आपके हाथों पर फिलिस्तीनियों का खून है, आप सहयोगी हैं. गाजा पर इजरायल द्वारा गिराए गए हर बम में आपका योगदान है.'
'आप अल्लाह के क्रोध से नहीं बच पाएंगे'
तुर्की के लेखक सेजई कराकोक की एक कविता का हवाला देते हुए बिटमेज़ ने कहा, 'भले ही इतिहास चुप रहे, लेकिन सच्चाई चुप नहीं रहेगी. वे सोचते हैं कि अगर वे हमसे छुटकारा पा लेंगे, तो कोई समस्या नहीं होगी. लेकिन ऐसा नहीं है. आप अंतरात्मा की पीड़ा से बच नहीं पाएंगे. भले ही आप इतिहास की पीड़ा से बच जाएं, आप अल्लाह के क्रोध से बच नहीं पाएंगे.'
भाषण देते ही नीचे गिर पड़े
अपना भाषण समाप्त करने के बाद, बिटमेज़ अचानक फर्श पर गिर गए. उनकी मदद के लिए अन्य सांसद अपनी सीटों से दौड़ पड़े. बाद में कोका ने कहा कि एंजियोग्राफी में पता चला कि उनके दिल की दो मुख्य नसों में पूरी तरह से रुकावट थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
(एजेंसी इनपुट के साथ)