Elon Musk New Announcement for Blue Tick Policy: ट्विटर और उससे जुड़े फैसलों को लेकर अनिश्चितता का दौर जारी है. एक बार फिर कंपनी के नए सीईओ ने अपने ही फैसले में बदलाव किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लू टिक पेड सब्सिक्रिप्शन के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. एलन मस्क ने सोमवार को बताया कि वह ब्लू टिक वेरिफिकेशन की री-लॉन्चिंग को फिलाहल तब तक के लिए रोक रहे हैं, जब तक कि यह सुनिश्चित नहीं हो जाता कि इस प्लेटफॉर्म पर डुप्लिकेट आईडी को रोका जा सकता है. बता दें कि एलन मस्क ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान 29 नवंबर से फिर से शुरू हो जाएगा. अब मस्क की सोमवार की घोषणा के बाद इसे शुरू होने में वक्त लग सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्यक्तिगत और कंपनी के अकाउंट के लिए अलग टिक


यही नहीं मस्क ने सोमवार को बताया कि कंपनी संभवतः इंडिविजुअल अकाउंट की तुलना में संगठनों और कंपनियों के लिए अलग-अलग रंग के टिक का उपयोग कर सकती है. कंपनी इस पर काम कर रही है. जल्द ही इस संबंध में आगे की जानाकारी दी जाएगी.


अचानक मस्क ने मीटिंग में बदला प्लान


रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दिनों ट्विटर के स्टाफ के साथ मीटिंग में मस्क ने कहा कि 8 डॉलर प्रति माह वाले ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च करने का समय अभी स्पष्ट नहीं है: हम इसे तब तक लॉन्च नहीं करेंगे जब तक कि उन महत्वपूर्ण पैरोडी अकाउंट को रोकने को लेकर निश्चिंत न हो जाएं.



 


अधिग्रहण के बाद सबसे पहली घोषणा यही थी


बता दें कि ट्विटर का अधिग्रहण करते ही मस्क ने सबसे पहले जो बड़ी घोषणा की थी, उसमें पेड ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन ही था, लेकिन शुरू के दो दिन में ही लोगों ने इस सर्विस का मिसयूज किया. इससे कई नामी कंपनियों के अरबों रुपये डूब गए. इसके बाद कंपनी ने पेड सब्सक्रिप्शन को रोक दिया था. कंपनी ने कहा था कि कुछ सिक्युरिटी और प्राइवेसी पॉलिसी को मजबूत कर इसे फिर से 29 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. 29 नवंबर की तारीख की घोषणा खुद एलन मस्क ने की थी, लेकिन अभी भी ट्विटर के सामने इस प्लान में सुरक्षा संबंधीं कई चिंताएं हैं, जिसे दूर किए बिना कंपनी इसे फिर से लॉन्च नहीं करना चाहती.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर