Nepal News: नेपाल में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है. भूस्खलन के कारण दो बसें त्रिशूली नदी में बह गई. दोनों बसों में लगभग 63 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. इस हादसे पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल दुख जताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चितवन के जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि हम घटना स्थल पर हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से रेस्क्यू में मुश्किल आ रही है. बता दें कि इन दिनों नेपाल में मूसलाधार बारिश हो रही है.


पुलिस के अनुसार, काठमांडू जा रही एंजेल बस में 24 और गणपति डीलक्स बस में 41 लोग सवार थे. हालांकि, गणपति डीलक्स में सवार तीन यात्री बस के नदी में बहने से पहले कूदने में सफल रहे. यह हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ.


पीटीआई भाषा के मुताबिक पुलिस के अनुसार, भूस्खलन की चपेट में आकर नदी में बहने वाले यात्रियों में सात भारतीय नागरिक भी शामिल हैं, जिनमें से छह की शिनाख्त संतोष ठाकुर, सुरेंद्र साह, आदित मियान, सुनील, शाहनवाज आलम और अंसारी के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि इस हादसे के शिकार एक अन्य भारतीय की पहचान किया जाना अभी बाकी है. 


पीएम ने जताया हादसे पर दुख
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने हादसे पर कहा, 'नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं. मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव के निर्देश देता हूं.'


PHOTO: ANI