काबुल: अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में एक बम विस्फोट में एक बच्चे सहित कम से कम दो लोग मारे गए. एक अफगान अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता जिलानी फरहाद ने बताया कि ओबे क्षेत्र में शनिवार सुबह हुए हमले में जिला प्रशासनिक प्रमुख समेत 14 लोग घायल हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फरहाद ने कहा कि जब जिला प्रमुख का वाहन क्षेत्र के मुख्य बाजार से गुजर रहा था, तभी रिमोट द्वारा संचालित एक बम में वहां विस्फोट हो गया. किसी ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.


लाइव टीवी देखें



तालिबान के चरमपंथी प्रांत में मजबूती से सक्रिय हैं और लगातार अफगान अधिकारियों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाते रहते हैं.