वॉशिंगटन: अलकायदा के नेता अनवर अल-अवलाकी को साजो-सामान संबंधी सहायता पहुंचाने के मामले में एक संघीय अमेरिकी अदालत ने चार लोगों को आरोपी बनाया है जिनमें दो भारतीय भाई भी शामिल हैं। अभियोजन पक्ष के वकीलों ने आज बताया कि दो भारतीय भाई 37 वर्षीय याह्या फारूक मोहम्मद और 36 वर्षीय इब्राहीम जुबैर मोहम्मद को आरोपी बनाया गया है। अन्य दो आरोपी 35 वर्षीय आसिफ अहमद सलीम और उसका 45 वर्षीय भाई सुल्ताने रूम सलीम हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चारों आरोपियों पर आतंकवादियों को साजो सामान संबंधी मदद मुहैया कराने की साजिश करने का आरोप लगाया गया है। फारूक और इब्राहीम पर बैंकों में हजारों डॉलर की धोखाधड़ी करने का अतिरिक्त आरोप भी लगाया गया गया है।