IND vs PAK T20 WC: 'हम ज्यादा टफ हैं...', रोहित शर्मा ने चोट पर दिया अपडेट, न्यूयॉर्क की पिच से शिकायत नहीं
Advertisement
trendingNow12284929

IND vs PAK T20 WC: 'हम ज्यादा टफ हैं...', रोहित शर्मा ने चोट पर दिया अपडेट, न्यूयॉर्क की पिच से शिकायत नहीं

IND vs PAK T20 WC Rohit Sharma Injury Update: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जिस मुकाबले का इंतजार करोड़ों फैंस को है वह रविवार (9 जून) को खेला जाएगा. न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.

IND vs PAK T20 WC: 'हम ज्यादा टफ हैं...', रोहित शर्मा ने चोट पर दिया अपडेट, न्यूयॉर्क की पिच से शिकायत नहीं

IND vs PAK T20 WC Rohit Sharma Injury Update: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जिस मुकाबले का इंतजार करोड़ों फैंस को है वह रविवार (9 जून) को खेला जाएगा. न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. अमेरिका-वेस्टइंडीज की मेजबानी में हो रहे इस टूर्नामेंट में इस मुकाबले का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से है. भारत ग्रुप ए में लगातार दूसरी जीत के लिए उतरेगा. उसने इसी मैदान पर अपने पिछले मुकाबले में आयरलैंड को हराया था. दूसरी ओर, पाकिस्तान की नजर पहली जीत पर है. उसे अपने पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी थी चोट

मैच से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई थी. कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी चोट ने करोड़ों फैंस की चिंताएं बढ़ा दी थीं. वह आयरलैंड के खिलाफ भी पहले मैच के दौरान रिटायर हर्ट हो गए थे. उनके कंधे पर चोट लगी थी और वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. अब फिर से उनकी चोट ने टीम मैनेजमेंट को टेंशन दे दिया है. मुकाबले से एक दिन पहले रोहित शर्मा ने चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

चोट पर रोहित ने क्या कहा?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित से चोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दिल जीत लेने वाला जवाब दिया. हिटमैन ने कहा, ''भारत में 1.4 अरब लोग रहते हैं. हम ज्यादा टफ हैं. हमने पहले भी ऐसी कंडीशन का सामना किया है. साउथ अफ्रीका हो या गाबा (ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया) हो. ये विश्व कप है, गेंद बांह, अंगुली, सर कहीं पर लगे ये अलग बात है. हमारा ध्यान पूरी तरह वर्ल्ड कप जीतने पर है.''

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड?

अटैकिंग बैटिंग पर रोहित का बयान

रोहित शर्मा पिछले कुछ महीनों से ज्यादा तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही किया था. तब वह काफी सफल हुए थे. आयरलैंड के खिलाफ भी उन्होंने ऐसा ही किया. इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो हिटमैन ने कहा, ''मैं परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी करने की कोशिश करूंगा. हम 8 बल्लेबाज के साथ खेल रहे तो कुछ लोगों को गेंदबाजों पर दबाव भी डालना होगा. मैं अपने अनुभव और परिस्थितियों के हिसाब से खेलने की कोशिश करूंगा. न ज्यादा आक्रामक रहूंगा न संभलकर खेलने की कोशिश करूंगा खास तौर पर बीच के ओवरों में.''

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: रोहित ने कोहली की शान में पढ़े कसीदे, पंत के बारे में किया बड़ा खुलासा, पाकिस्तान को दी यह चेतावनी

न्यूयॉर्क में मिलेगा फायदा?

रोहित से जब पूछा गया कि क्या न्यूयॉर्क में पाकिस्तान से पहले आने और खेलने का फायदा मिलेगा तो भारतीय कप्तान ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''न्यूयार्क में मैच हो रहा लेकिन ये हमारा घर नहीं है. हमने दो मैच खेले हैं, लेकिन हम ज्यादा नहीं जानते. हर दिन पिच अलग तरह से व्यवहार कर रही है. यहां पिच क्यूरेटर को भी पता नहीं है कितनी घास निकालनी चाहिए कितनी नहीं. जब वह इतने कंफ्यूज हैं तो हम लोग कितना सोच रहे हैं होंगे. जो टीम अच्छा खेलेगी वह जीतेगी. कौन सी पिच पर हम खेलेंगे पता नहीं. आउटफील्ड धीमी है. कुछ शॉट ऊपर से जाते हैं और गेंद आगे नहीं बढ़ती तो रनिंग महत्वपूर्ण है. जो कंडीशन है वो है, हमें उसी हिसाब से खेलना होगा.''

Trending news