नई दिल्ली: अमूमन लोग अपनी शादी के कुछ दिन बाद हनीमून पर घूमने-फिरने जाते हैं लेकिन एक कपल ने पूरे दो साल तक अपना हनीमून मनाया और इस पर लाखों रुपये खर्च कर डाले. यही नहीं इस हनीमून पर पति-पत्नी के अलावा उनका बच्चा और पालतू डॉगी भी गया था. हनीमून का यह दिलचस्प किस्सा ब्रिटेन के एक कपल से जुड़ा है.


बेटे और डॉगी को लिया साथ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2019 में रॉस और सारा की शादी हुए थी और फिर उन्होंने दुनिया की सैर करने का फैसला किया. लेकिन उनका हनीमून कोई आम वेकेशन नहीं था बल्कि इसके लिए पहले उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और फिर अपने घर को किराए पर उठा दिया. इसके बाद कपल ने तूफानी ट्रिप पर अपने साथ बेटे और अपने लैब्राडोर को भी ले लिया.


Picture: Ross Barrett

इस 'फैमिलीमून' के दौरान इन लोगों ने फ्रांस से लेकर स्विटरजरलैंड, इटली, स्पेन, टर्की और बुल्गेरिया का सफर किया. मेट्रो की खबर के मुताबिक अब यह कपल वापस आ गया है. उनका बेटा जो ट्रिप के दौरान 3 साल साल का था अब 5 साल का हो चुका है. पूर्व रॉयल मरीन कमांडो रॉस बताते हैं कि हर एक दिन नया रोमांच लेकर आता था. 


अपनी वैन में किया सफर


कपल ने पूरी ट्रिप अपनी वैन में बैठकर पूरी की और इसके लिए करीब 13 लाख रुपये खर्च कर डाले. रॉस बताते हैं कि जब भी अपनी वैन का गेट खोलता तो खुद को नई जगह पाता और आपको बिल्कुल भी नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है. उन्होंने कहा कि हम क्वालिटी टाइम साथ बिताना चाहते थे और यह फैसला आसान नहीं था.


ये भी पढ़ें: टी-शर्ट पर लिखे संदेश और फोटो पर भड़का लोगों का गुस्सा, जानें फिर क्या हुआ


उन्होंने कहा कि नियमित नौकरी और सैलरी के साथ यह कर पाना शायद मुश्किल था, यही वजह रही कि नौकरी को छोड़ने का फैसला किया. वह कहते हैं कि हमारी ट्रिप से पहले हर कोई सोचता था कि ये लोग कुछ हफ्ते में वापस लौट आएंगे और सिर पर सवार घूमने का भूत उतर जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


जॉब छोड़कर घूमने का फैसला


रॉस कहते हैं कि आज जब लोग हमें देखते हैं तो हैरान रह जाते हैं. हमने हर पल को बड़े खूबसूरत तरीके से बिताया और यह शायद मेरी लाइफ का सबसे अच्छा फैसला था. उनकी पत्नी सारा ने बताया कि हमारी ट्रिप से पहले लोगों ने हमसे कई तरह के सवाल किए और खासकर जॉब छोड़ने की वजह से उन्हें हमारी चिंता भी थी.


Picture: Ross Barrett

सारा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान हमारा वक्त और भी अच्छा बीता. अगर इस दौरान हम नहीं घूम रहे होते तो लॉकडाउन की वजह से घर में ही कैद होना पड़ता. लेकिन हमने उन दिनों समंदर के किनारे मस्ती करके अपना वक्त बिताया.
पूरा परिवार जून 2021 में ही वापस ब्रिटेन लौट आया है और ये लोग आज भी पुराने दिनों को याद करते हैं.