Trending Photos
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनियां (E-Commerce Companies) अपना माल बेचने के लिए क्या कुछ हथकंडे नहीं अपनाती हैं. विदेश से लेकर भारत तक कई मामले सामने आ चुके हैं. अक्सर विवाद बढ़ने के बाद कुछ कंपनियों को अपना प्रोडक्ट मार्केट से हटाना भी पड़ा है. ब्रैंडिंग के नाम पर कभी धार्मिक प्रतीकों का सहारा लिया जाता है तो कभी किसी और तरीके से लोगों की भावनाएं आहत की जाती हैं. इसकी बानगी तब देखने को मिली जब एक अमेरिकन ऑनलाइन कंपनी ने प्रोडक्ट हिट कराने के लिए अफगानिस्तान की त्रासदी (Afghanistan Tragedy) का सहारा लिया है.
दरअसल एट्सी (Etsy) नाम की वेबसाइट पर काबुल स्काईडाइविंह क्लब (Kabul Skydiving Club) नाम से टीशर्ट बेच रही थी. कंपनी ने अफगानिस्तान में मारे गए लोगों का मजाक बनाया है. तालिबान के खौफ से लोग देश छोड़ रहे हैं. इस दौरान हुई मौतों में भी इस कंपनी ने मौका तलाश लिया. अमेरिकी प्लेन जब हवा में उड़ा तो पहियों से चिपके कुछ लोग नीचे गिर गए उनकी मौत हो गई. पूरी दुनिया ने इस घटनाक्रम पर दुख और अफसोस जताया.
लेकिन एट्सी ने धंधा चमकाने के लिए मौतों का मजाक बना दिया. कंपनी के पोर्टल पर कोनेन शॉप नाम का एक सेलर ऐसी टीशर्ट को बेचता दिखा जिसपर वहीं हादसा प्रिंटेड था. टीशर्ट का प्रोडक्शन करने वालों ने इस पर ‘Kabul Skydiving Club’ का मैसेज लिख कर मानों पूरी मानवता के जख्मों पर नमक छिड़क दिया.
न्यूयॉर्क पोस्ट (nypost.com) में प्रकाशित खबर के मुताबिक इस प्रोडक्ट को लेकर ये तक लिखा गया कि ये टी-शर्ट उन लोगों के लिए जो पैराशूटिंग, स्काइडाइविंग के फील्ड में हैं.' वहीं 19-सेकंड की एक YouTube क्लिप भी देखने को मिली जिसमें कई साइज और कलर्स में इस प्रोडक्ट को देखा गया.
ये भी पढ़ें- DNA Analysis: मीडिया के जरिए 'मेकओवर' की कोशिश, जानिये दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तालिबान ने क्या कहा?
इंटरनेट पर मौजूद नेटिजंस की नजर इस हरकत पर गई तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया पर इस सेल का जमकर विरोध हुया. उन्होंने इट्सी को भी टैग करते हुए अपने निशाने पर लिया. और उनके सेलर की हरकत पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. एक यूजर ने लिखा', 'Etsy, अफगानिस्तान के लोगों की मौत का मजाक उड़ाते हुए टीशर्ट क्यों बेची जा रही हैं.'
लोगों की नाराजगी से डरे ब्रैंड ने फौरन यूटर्न लेते हुए दूसरी टीशर्ट लॉन्च कर दी. जिस पर ‘Pray for Afghanistan’ जैसा संदेश लिखा था. हालांकि इस मैसेज वाली टीशर्ट दूसरी वेबसाइट्स पर पहले से मौजूद थीं.
LIVE TV