लंदन: ब्रिटेन के बर्मिंघम विश्वविद्यालय (University of Birmingham) के वैज्ञानिकों ने दो दिनों तक कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण रोक सकने वाले एक ‘नेजल स्प्रे’ (Nasal spray) को अंतिम रूप दिया है. इसके कुछ ही महीनों में दवा दुकानों पर उपलब्ध होने की उम्मीद है. रविवार को एक अखबार में यह दावा किया गया. अध्ययन दल के मुख्य अनुसंधानकर्ता डॉ रिसर्च मोक्स ने ‘द संडे टेलीग्राफ’ से कहा कि वह सामाजिक दूरी की पाबंदियों से निजात दिलाने और स्कूलों को फिर से खोले जाने में इससे मदद मिलने को लेकर आश्वस्त हैं.


नेजल स्प्रे को अभी नहीं मिला कोई नाम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘नेजल स्प्रे’ को अभी तक कोई नाम नहीं दिया गया है, हालांकि इससे बनाने में जिन रसायनों का इस्तेमाल किया गया है उन्हें मेडिकल उपयोग के लिए मंजूरी प्राप्त है और वे मानव द्वारा उपयोग किये जाने के लिए सुरक्षित हैं.’’ मोक्स ने कहा , ‘‘हम गर्मियों के मौसम तक इसके उपलब्ध होने की उम्मीद कर रहे हैं.’’ 


अध्ययन दल का मानना है कि इस स्प्रे का दिन में चार बार इस्तेमाल करना कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रखेगा और स्कूल जैसे घनी आबादी वाले स्थानों तथा अत्यधिक जोखिम वाले स्थानों पर इसका हर 20 मिनट पर इस्तेमाल किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें-Russia Protest: रूस ने देशभर में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के लिए US Embassy को ठहराया दोषी