जम्‍मू ड‍िवीजन के बाद रेल यात्र‍ियों को PM मोदी की एक और सौगात, क‍िन लोगों को होगा फायदा?
Advertisement
trendingNow12593285

जम्‍मू ड‍िवीजन के बाद रेल यात्र‍ियों को PM मोदी की एक और सौगात, क‍िन लोगों को होगा फायदा?

PM in Visakhapatnam: प्रधानमंत्री ने कहा क‍ि विशाखापत्तनम के साउथ कोस्‍टल रेलवे का मुख्यालय बनने के बाद यहां पर कृषि और बिजनेस दोनों को बढ़ावा म‍िलेगा. इससे इस क्षेत्र में पर्यटन को भी मजबूती मिलेगी. इस दौरान पीएम ने कृष्णापटनम इंडस्‍ट्र‍ियल केंद्र की आधारशिला रखी. 

जम्‍मू ड‍िवीजन के बाद रेल यात्र‍ियों को PM मोदी की एक और सौगात, क‍िन लोगों को होगा फायदा?

South Coastal Railway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विशाखापत्तनम में दो लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की पर‍ियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन क‍िया. जम्‍मू ड‍िवीजन का शुभारंभ क‍िये जाने के दो द‍िन बाद पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के लोगों को सौगात दी है. प्रधानमंत्री ने लंबे समय से चल रही साउथ कोस्‍टल रेलवे (S Co R) की मांग को भी पूरा कर द‍िया है. विशाखापत्तनम को मुख्यालय बनाने से आंध्र के लोगों का अलग रेलवे जोन का सपना साकार हो गया. पीएम मोदी ने नए रेलवे जोन के प्रशासनिक भवन की आधारशिला रखी.

आंध्र प्रदेश के विकास में अहम योगदान रहेगा

कार्यक्रम को संबोध‍ित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा क‍ि इस रेलवे जोन का आंध्र प्रदेश के विकास में अहम योगदान रहेगा. इसकी लंबे समय से मांग हो रही थीं और आज यह सपना साकार हो रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा क‍ि विशाखापत्तनम के साउथ कोस्‍टल रेलवे का मुख्यालय बनने के बाद यहां पर कृषि और बिजनेस दोनों को बढ़ावा म‍िलेगा. इससे इस क्षेत्र में पर्यटन को भी मजबूती मिलेगी. इस दौरान पीएम ने कृष्णापटनम इंडस्‍ट्र‍ियल केंद्र की आधारशिला रखी. नक्कापल्ली में 1,877 करोड़ रुपये के बल्क ड्रग पार्क का श‍िलान्‍यास क‍िया. इस दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण मौजूद रहे.

योजना में क्‍या-क्‍या होगा?
आपको बता दें नए साउथ कोस्‍ट रेलवे जोन का प्रशासनिक भवन विशाखापत्तनम के मुदासरलोवा में बनेगा. योजना में 50 एकड़ के क्षेत्र में 11 मंजिला इमारत का न‍िर्माण क‍िया जाना है. इसकी अनुमानित लागत 150 करोड़ रुपये है. प्रोजेक्‍ट के लि‍ए निविदा प्रक्रिया पहले ही 27 दिसंबर, 2024 तक पूरी कर ली गई थी. साउथ कोस्‍ट रेलवे जोन के लि‍ए विशाखापत्तनम के लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे. हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से इस जोन को लेकर फरवरी 2019 में ही घोषणा कर दी गई थी.

कौन-कौन से ड‍िवीजन शाम‍िल होंगे?
नए रेलवे जोन के तहत साउथ सेंट्रल मध्य रेलवे के विजयवाड़ा, गुंटूर और गुंटकल डिवीजन और ईस्‍ट कोस्‍ट रेलवे का वाल्टेयर डिवीजन शामिल होगा. मौजूदा वाल्टेयर डिवीजन को दो ह‍िस्‍सों में बांटने का भी प्‍लान है. वाल्टेयर डिवीजन का एक हिस्सा नए जोन यानी साउथ कोस्ट रेलवे में शामिल होगा और इसे पड़ोसी विजयवाड़ा डिवीजन के साथ मर्ज कर द‍िया जाएगा. वाल्टेयर डिवीजन के बाकी हिस्से को ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) के तहत रायगडा (Rayagada) में मुख्यालय के साथ नए डिवीजन में बदल द‍िया जाएगा.

क्‍या होगा फायदा?
साउथ कोस्‍ट रेलवे जोन का ऐलान और पीएम मोदी की तरफ से प्रशासनिक भवन की नींव रखा जाना इस जोन के ल‍िए उपलब्धि माना जा रहा है. आंध्र प्रदेश में नए रेलवे जोन की स्‍थापना के साथ ही इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आर्थिक विकास को रफ्तार म‍िलेगी. विशाखापत्तनम मुख्‍यालय वाले साउथ कोस्‍टल रेलवे इंड‍ियन रेलवे का 18वां जोन होगा. अभी रेलवे के देशभर में 17 जोन और 68 ड‍िवीजन हैं. इस जोन को बनाए जाने का ऐलान तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने फरवरी, 2019 में की थी.

Trending news