UK : कौन हैं ये लोग जो नेताओं के घरों को बना रहे निशाना, अब PM सुनक के आवास में घुसे
Rishi Sunak News: नॉर्थ यॉर्कशायर पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में कहा: `हमने आज दोपहर प्रधानमंत्री के घर के मैदान में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.`
Rishi Sunak’s Yorkshire Home: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के उत्तरी इंग्लैंड स्थित घर में अवैध तरीके से घुसने पर मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नॉर्थ यॉर्कशायर पुलिस ने बताया कि संदिग्धों को मंगलवार को पीएम के घर के ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया.
बता दें उत्तरी यॉर्कशायर के किर्बी सिगस्टन गांव में ऋषि सुनक का एक घर है जो उन्होंने 2015 में खरीदा था. यह घर 1826 में बनाया गया था और 20वीं सदी में इसका विस्तार किया गया.
नॉर्थ यॉर्कशायर पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में कहा: 'हमने आज दोपहर प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र के घर के मैदान में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हमारे अधिकारी ग्राउंड में प्रवेश करने के एक मिनट के भीतर ही चारों लोगों के पास पहुंच गए थे.'
बयान में कहा गया, 'आरोपियों को दोपहर लगभग 12.40 बजे हिरासत में लिया गया और उसके बाद संपत्ति से बाहर ले जाकर गंभीर अतिक्रमण के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया.' बता दें
यूथ डिमांड से जुड़ी हैं गिरफ्तारियां
ये गिरफ्तारीयां दरअसल यूथ डिमांड के विरोध प्रदर्शन से जुड़ी हैं. यह ग्रुप चाहता है कि 'टोरीज और लेबर पार्टी इजरायल पर दोतरफा हथियार प्रतिबंध लगाए और सभी नए तेल और गैस लाइसेंस बंद कर दे.' इसने सरकार और लेबर की प्रस्तावित नीतियों के खिलाफ कई कार्रवाइयां की हैं.
हाल के सप्ताहों में यह संगठन खासा सुरखियों में रहा है. इसने लेबर पार्टी हेडक्वार्डर और रक्षा मंत्रालय को स्प्रे पेंट किया है.
यूथ डिमांड ने कुछ समय पहले नेता विपक्ष कीर स्टारमर के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया. उत्तरी लंदन के केंटिश टाउन में लेबर नेता के घर के सामने बच्चों के जूतों की कतारें रखी दीं. लाल रंग के हाथों के निशानों से घिरा एक बैनर उनके के बाहर लटका हुआ था, जिस पर लिखा था, 'स्टारमर हत्या बंद करो.' ऋषि सुनक ने तब कहा था कि वह नेताओं के निजी घरों पर विरोध प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं करेंगे।
सरकार और विपक्ष दोनों का विरोध
यह सरकार और विपक्ष दोनों का ही विरोध करता रहा है. इस ग्रुप का मानना है कि ब्रिटिश राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा.
द गार्डिटन की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूथ डिमांड की प्रवक्ता और पीएचडी छात्रा, 24 वर्षीय चियारा सार्टी ने कहा, 'चाहे हम इसे पसंद करें या नहीं, क्रांतियां मूल रूप से सड़क पर आ रही हैं, क्योंकि वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था मरम्मत से परे टूट चुकी है. अब सवाल यह नहीं है कि लेबर या टोरीज़ अगली सरकार बनने जा रही हैं। सवाल यह है: क्या हमें फासीवादी तरह की क्रांति मिलेगी या हमें कुछ बेहतर मिलेगा, अहिंसा पर आधारित लोकतांत्रिक क्रांति?'
सुनक के आधिकारिक घर के गेट से टकराई कार
पुलिस ने बताया कि एक अलग घटना में एक कार ड्राइवर बकिंघमशायर स्थित सुनक के आधिकारिक निवास चेकर्स के गेट से टकरा गया. यह घटना भी मंगलवार दोपहर को ही हुई. उस समय वहां सुनक नहीं थे. वह लंदन में जापानी राजकीय यात्रा से जुड़े कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे.
थेम्स वैली पुलिस ने कहा कि 44 वर्षीय ड्राइवर को आपराधिक क्षति और शराब पीकर गाड़ी चलाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था, और वह कार में अकेला था.
एक प्रवक्ता ने कहा कि ड्राइवर को 'गंभीर चोटें आईं' और उसे अस्पताल ले जाया गया, 'जहां वह अभी भी है.'
पुलिस ने कहा, 'जबकि हम अभी भी अपनी जांच के शुरुआती चरण में हैं, वर्तमान में ऐसा कोई सबूत नहीं है जो यह सुझाव दे कि आरोपी को किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा था.'