Miss Japan 2024: कौन हैं यूक्रेन में पैदा हुई वो मॉडल, जिसके मिस जापान बनने पर छिड़ गई बहस
Carolina Shiino Wins Miss Japan 2024: कैरोलिना शिनो ने सोमवार को टोक्यो में आयोजित यह प्रतियोगिता जीती. शिनो जब पांच साल की थीं, तब वह अपनी मां के साथ जापान आई थी.
Ukraine Born Model Wins Miss Japan 2024: यूक्रेन में पैदा हुई एक जापानी मॉडल के मिस जापान-2024 बनने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, 26 साल की कैरोलिना शिनो (Carolina Shiino) ने सोमवार को टोक्यो में यह प्रतियोगिता जीती. वह यह प्रतियोगिता जीतने वाली पहली नेचुरलाइज्ड जापानी नागरिक (Naturalized Japanese Citizen) बनीं.
रिपोर्ट के मुताबिक शिनो जब पांच साल की थीं, तब वह अपनी मां के साथ जापान आई थी. शिनों की मां ने एक जापानी व्यक्ति से दूसरा विवाह किया था.
शिनो खुद को ‘बोली और दिमाग’ से जापानी मानती हैं. उनका लक्ष्य एक ऐसी संस्कृति स्थापित करना है जिसमें ‘लोगों को उनकी शक्ल से नहीं आंका जाता.’
शिनो की जीत पर सोशल मीडिया पर उठे सवाल
हालांकि, कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शिनो की जीत पर सवाल उठाए. ऐसे लोगों की दलील है कि ‘मिस जापान’ का अवॉर्ड किसी ऐसी लड़की को कैसे दिया जा सकता है जो जापानी मूल की नहीं है.
एक यूजर ने कहा, ‘जापान में रहने वाले एक गैर-जापानी के रूप में, मुझे भी लगता है कि जापान से कोई जातीय संबंध न रखने वाले किसी व्यक्ति को (मिस जापान) चुनना हास्यास्पद से परे है.’
एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘कई जापानी लोग, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें मैं जानता हूं, मिस जापान के सलेक्शन से खुश नहीं हैं। यदि लोग बहुसंस्कृतिवाद को अपनाने के बजाय जड़ों के आधार पर जापानीपन का आकलन करते रहेंगे और शुद्ध जापानी रक्त वाले लोगों को ही अपना मानते रहेंगे, तो जापान में जापानी लोग खत्म हो जाएंगे.’
एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब यूरोपीय दिखने वाले व्यक्ति को सबसे सुंदर जापानी कहा जाएगा तो जापानी लोगों को स्वाभाविक रूप से गलत संदेश मिलेगा.’
आयोजक ने क्या कहा?
प्रतियोगिता की आयोजक ऐ वाडा ने शिनो के विजेता के तौर पर घोषणा के बाद कहा कि इससे ‘हमें यह सोचने का मौका मिला कि जापानी सुंदरता क्या है. उन्होंने कहा, ‘आज के नतीजे के बाद, एक बात पर मुझे यकीन हो गया है...जापानी सुंदरता न तो शक्ल में मौजूद होती है, न खून में, बल्कि यह हमारे दिल में मजबूती से मौजूद होती है.’
(Photo courtesy: www.missnippon.jp)