त्रिपोली: लीबिया में संयुक्त राष्ट्र सहयोग मिशन (यूएनएसएमआईएल) के प्रमुख ने शुक्रवार (2 मार्च) ऐलान किया कि यूएनएसएमआईएल कई वर्षों बाद पहली बार लीबिया के पूर्वी शहर बेनगाजी में दोबारा कार्यालय खोलने जा रहा है. आपको बता दें कि यूएनएसएमआईएल ने देश की बिगड़ रही सुरक्षा स्थिति की वजह से जुलाई 2014 में लीबिया में अपने कार्यालय से कर्मचारियों को वापस बुला लिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनजातीय नेताओं के साथ बैठक में लिया निर्णय
यूएनएसएमआईएल के प्रमुख घसन सलामे ने पूर्वी लीबिया के 60 से अधिक जनजातीय नेताओं के साथ बैठक के दौरान कहा, "हम बेनगाजी में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय को दोबारा खोलने की तैयारियां कर रहे हैं. मैं आपसे बरका के लोगों के साथ दोबारा संबंध स्थापित करने का वादा करता हूं."


ये भी पढ़ें : नागालैंड-मेघालय-त्रिपुरा चुनावी नतीजों पर बोले योगी आदित्‍यनाथ, 'यह भारतीय राजनीति के लिए महत्वपूर्ण दिन'


अधिकारी ने बताया कि बरका ने लीबिया के इतिहास में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने समानता पर जोर देते हुए कहा, "संयुक्त राष्ट्र असमानता का पक्ष नहीं ले सकता." बेनगाजी बैठक में नेताओं ने संसाधनों के निष्पक्ष बंटवारे का आह्वान करते हुए विकेंद्रीकरण पर जोर दिया और संवैधानिक ढांचे की जरूरत को लेकर अपने विचारों को साझा किया.