Video: मौत सामने आई तो पढ़ने लगे कलमा, अल्लाहू अकबर कहते बनाया प्लेन क्रैश का वीडियो, जिंदा बच गया शख्स
Advertisement
trendingNow12575031

Video: मौत सामने आई तो पढ़ने लगे कलमा, अल्लाहू अकबर कहते बनाया प्लेन क्रैश का वीडियो, जिंदा बच गया शख्स

Azerbaijan Airlines plane crash: कजाकिस्तान प्लेन क्रैश से जुड़ा एक दर्दनाक वीडियो सामने आया. वीडियो में एक शख्स अल्लाहू अकबर कहते और कलमा पढ़ते दिखा. वीडियो आने के बाद हर कोई जानना चाहता था कि आखिर वह शख्स जिंदा बचा या नहीं, क्योंकि इस मामले में 38 लोगों की मौत हो गई थी. अब जो खबर सामने आ रही है. उसके बाद हर कोई इस चमत्कार पर हैरान है. जानें पूरा मामला.

Video: मौत सामने आई तो पढ़ने लगे कलमा, अल्लाहू अकबर कहते बनाया प्लेन क्रैश का वीडियो, जिंदा बच गया शख्स

Azerbaijan Airlines horror before and after Videos: कजाकिस्तान में जेट क्रैश होने से कुछ क्षण पहले अजरबैजान एयरलाइंस की उड़ान J2-8243 का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें एक यात्री अल्लाह से प्रार्थना करता हुआ दिखाई दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. यह वीडियो जिसने भी देखा, हर किसी को यह जानने की चाहत थी, आखिर यह शख्स के साथ आगे क्या हुआ. क्योंकि इस हादसे में कम से कम 38 लोग मारे गए थे.

सबसे पहले देखें प्लेन क्रैश के पहले के पहले का वीडियो:-

अल्लाहू अकबर कहते वीडियो बनाने वाले इंसान के साथ क्या हुआ?
nst.com.my में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लाहू अकबर कहते जिस इंसान ने यह वीडियो बनाया था जो जिंदा बच गए हैं. बनाए गए वीडियो में टोपी पहने एक दाढ़ी वाला व्यक्ति शांति से शहादत और "अल्लाहु अकबर" का पाठ कर रहा है, जो आने वाली मौत के सामने खुद जिंदा बचने के लिए अल्लाह को याद कर रहा है. जो उसकी दया में उसकी अटूट आस्था को दर्शाता है. वीडियो में आप देखेंगे कि प्लेन की छत से पीले रंग के ऑक्सीजन मास्क लटके और सीटबेल्ट का चिन्ह चमक रहा है., ऐसा लगा कि वीडियो उसकी पत्नी के लिए रिकॉर्ड किया गया था.

अब देखें प्लेन क्रैश के बाद जिंदा बचे शक्स का वीडियो:-

प्लेन क्रैश के बाद एक वीडियो क्लिप में वही व्यक्ति मलबे से दूर जाता हुआ, मुस्कुराता हुआ और "ओके" हाथ का संकेत देता हुआ दिखाई देता है. उसके चेहरे पर केवल मामूली खरोंचें आईं हैं. उसके चमत्कारिक रूप से बच जाने के कारण कई लोगों ने अल्लाह की सुरक्षा के लिए अपना आभार व्यक्त किया है. दुर्घटना के फुटेज में विमान में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं, जिसके बाद आसमान में घना काला धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है. घायल यात्री, खून से लथपथ और चोटिल, धड़ से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे थे.

Trending news