वॉशिंगटन: अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार पर आरोप लगाया कि वर्ष 2013 में हुए समझौते के बावजूद वे नए तरीके के रासायनिक हथियार बना रहे हैं और उसका प्रयोग कर रहे हैं. अमेरिका ने दुनिया के अन्य देशों से इस पर रोक लगाने के तरीके खोजने की बात कही है. प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमलों के खिलाफ अतिरिक्त सैन्य कार्रवाई और असद को सजा देने की बात से इनकार नहीं किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असद ने रासायनिक हथियारों का एक जखीरा छुपा कर रखा
उन्होंने जोर दिया कि अमेरिका रासायनिक हथियारों का प्रयोग करने वालों को जवाबदेह ठहराने के लिए नए तरीके तलाश रहा है और इस दिशा में वह रूस और असद का संरक्षण करने वालों से सहयोग चाहता है ताकि ऐसे हमले बंद करने के लिए दबाव बनाया जा सके.


अमेरिकी अधिकारियों ने इस खतरे के संबंध में चेतावनी देते हुए कहा कि संभवत: वर्ष 2013 के समझौते के बाद भी असद ने रासायनिक हथियारों का एक जखीरा छुपा कर रखा होगा और उसकी सूचना नहीं दी होगी. हाल में हुए कथित हमलों के बाद जुटाई गई जानकारी से ऐसा लगता है कि 2013 के बाद भी असद के पास रासायनिक हथियारों की निर्माण क्षमता बरकरार रही, जबकि समझौते के तहत ऐसा करने पर प्रतिबंध था.


सोचि में सीरियाई वार्ता में शामिल होगा संयुक्त राष्ट्र, गृह युद्ध में अब तक 500000 लोगों ने गंवाई जान


गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका ने सीरिया को रासायनिक हथियारों का दोबारा इस्तेमाल करने की स्थिति में गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी. अमेरिकी की ओर से कहा गया था कि, ‘यदि वे रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें बेहद भारी कीमत चुकानी होगी.’