वॉशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान के बलू चिस्तान और खैबर पख्तुनख्वा प्रांतों में राजनीतिक प्रत्याशियों और उनके समर्थकों पर हुये हमलों की कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हीथर र्नोट ने कल कहा, 'ये हमले पाकिस्तानी लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित करने के लिए डराने का प्रयास है.' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

25 जुलाई को होने वाले चुनाव से पहले प्रत्याशियों पर हमले की श्रृंखला में बलूचिस्तान के मासतुंग और पख्तुनख्वा में दो अलग अलग चुनावी रैलियों को निशाना बनाकर किये गये हमलों में बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के नेता नवाबजदा सिराज रायसानी सहित कम से कम 133 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गये.


विश्व भर में धार्मिक स्वतंत्रता की चुनौतियों के बीच ट्रंप ने बुलाई बैठक, ये नेता होंगे शामिल


पेशावर शहर में सोमवार को एक आत्मघाती हमले में अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) नेता और आम चुनाव के प्रत्याशी हारून बिलौर तथा 19 अन्य मारे गये थे. साल जुलाई को बन्नू में मुत्तहिदा मजलिस - ए - अमाल के एक काफिले पर हमले में सात लोग घायल हो गये थे.
(इनपुटः भाषा)