FBI: ताजिकिस्तान के आठ लोगों को इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह से संबंध रखने के शक में अमेरिका में हाल के दिनों में गिरफ्तार किया गया है. मामले की जानकारी रखने लोगों ने यह बताया कि गिरफ्तारियां न्यूयॉर्क, फिलाडेल्फिया और लॉस एंजिल्स में हुईं. उन्होंने बताया कि दक्षिणी सीमा से होकर अमेरिका में प्रवेश करने वाले इन व्यक्तियों को इमिग्रेशन कानूनों के उल्लंघन पर हिरासत में लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन लोगों पर रखी जा रही थी नजर
नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर इन लोगों ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की आईएस से संबंध किस तरह के थे ये अभी साफ नहीं हो पाया. इन लोगों पर फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) के संयुक्त टेररिज्म टास्क फोर्स (जेटीटीएफ) नजर रख रही थी.


ये लोग अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्टम की हिरासत में थे, जिसने जेटीटीएफ के साथ काम करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया. उन्हें देश से निकालने की कार्यवाही लंबित है.


पिछले एक साल में हुए देश में दाखिल
मामले से अवगत लोगों में से एक ने बताया कि ताजिकिस्तान के ये लोग पिछले एक साल के भीतर अमेरिका में दाखिल हुए. ये लोग अमेरिकी सरकार की जांच प्रक्रिया से गुजरे, लेकिन अधिकारियों को ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली जिससे यह पता चल सके कि वे आतंकवाद से संबंधित मामलों से जुड़े हैं.


एफबीआई और घरेलू सुरक्षा विभाग ने एक बयान जारी कर ‘कई गैर-नागरिकों’ की इमिग्रेशन संबंधी गिरफ्तारी की पुष्टि की, लेकिन इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी.


एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा कि खास तौर पर सात अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के बाद अमेरिका घरेलू हिंसक चरमपंथियों के साथ-साथ विदेशी आतंकवादी संगठनों से बढ़ते खतरों का सामना कर रहा है.


(इनपुट - एजेंसी)


(फाइल फोटो)