इस रईसी की दाद दिए बिना नहीं रह पाएंगे, सड़क किनारे बैठकर सोने के कप-प्‍लेट में पी रहे चाय
Advertisement
trendingNow12562316

इस रईसी की दाद दिए बिना नहीं रह पाएंगे, सड़क किनारे बैठकर सोने के कप-प्‍लेट में पी रहे चाय

Saudi Arabia Luxury Life: दुबई के शेखों की अमीरी के किस्‍से तो सभी ने सुने हैं लेकिन यहां के आम लोग भी रईसी दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इसका उदाहरण एक वायरल वीडियो में देख सकते हैं.

इस रईसी की दाद दिए बिना नहीं रह पाएंगे, सड़क किनारे बैठकर सोने के कप-प्‍लेट में पी रहे चाय

Gold Plated Cup and Saucer: दुनिया के सबसे अमीर देशों में शुमार सऊदी अरब में अमीरी की झलक हर जगह नजर आती है. फिर चाहे वह यहां के शानदार स्‍काई स्‍क्रेपर्स हों, घर हों, गाडि़या हों या शेखों की अल्‍ट्रा लग्‍जरी लाइफस्‍टाइल हो. दुबई के शेखों के लग्‍जरी अंदाज का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क के किनारे सामान्‍य सी कुर्सी टेबल पर बैठे 2 शेख गोल्‍ड प्‍लेटेड कप-प्‍लेट में चाय पीते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बेहद मॉडर्न हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता

मानो टपरी पर सोने के बर्तन में चाय
 
दुबई के ये शेख इस तरह सड़क किनारे बैठकर सोने के बर्तनों में चाय पी रहे हों, मानो भारत की कोई टपरी में कुल्‍हड़ में चाय पी रहा हो. मजा तो तब और बढ़ जाता है जब वे अपने सामने से एक महंगी कार में गुजरते 2 शेखों को अलग ही अंदाज देखते हैं और एकटक देखते ही रह जाते हैं.

यह भी पढ़ें: शर्मनाक! भारत के पड़ोसी देश में वेश्‍यावृत्ति करने पर मजबूर हुए डॉक्‍टर-नर्स, रुला देगी वजह

2 चक्‍कों पर चल रही कार में

एक-दूसरे को चीनी मिट्टी के गोल्‍ड प्‍लेटेड कप में चाय सर्व कर रहे दोनों शेखों की नजर एक कार पर पड़ती है. यह कार हैरानजनक रूप से 4 की बजाय केवल 2 पहियों पर चलती आ रही होती है. और इसके कार की विंडो से बाहर निकलकर 2 लोग खड़े हैं और खालिस सोने के गिलास, ट्रे में कुछ खा-पी रहे हैं. ये चारों शेख आपस में एक-दूसरे को हाथ हिलाकर हाय भी करते हैं और फिर कार आगे निकल जाती है.

 

बेहद अजीब नजारा

2 पहियों पर चलती कार से बाहर निकलकर इस तरह ड्रिंक लेना और वो भी सोने के बर्तनों में, इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है. लोग इसे जमकर देख रहे हैं. इसे लाखों लोग शेयर भी कर चुके हैं. साथ ही यूजर्स मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. इसमें से कुछ ने इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कमाल बताया है. तो कुछ इसे रियल बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के बैग के मुरीद हुए पाकिस्‍तान पूर्व मंत्री, कहा- हमारे देश में किसी की ऐसी हिम्‍मत नहीं

Trending news