इटली PM मेलोनी के खिलाफ कौन सा फैसला आया, एलन मस्क ने अपने `खास दोस्त` के लिए खोला मोर्चा
Italian judges blocking migrant deal: टेस्ला के मालिक और दिग्गज अरबपति एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अभी तक वह ट्रंप के सबसे कट्टर समर्थक के रूप में चर्चित थे, अब जैसे ही चुनाव खत्म हुआ, उनकी नजर इटली पर चली गई और अपने सबसे `खास दोस्त` और इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी का साथ देने लगे. जानें क्या है पूरा मामला.
Musk retweets post saying Mattarella wrong Meloni right: अमेरिकी चुनाव में एलन मस्क ने जिस अंदाज में ट्रंप से अपनी दोस्ती निभाई वह जगजाहिर है. ट्रंप ने एलन की खूब तारीफ की और अपने कैबिनेट में पद भी दिया. अब एलन मस्क का ध्यान अमेरिका से हटकर इटली की तरफ शिफ्ट हो गया है. यह हम नहीं कह रहे हैं, एलन मस्क के एक ट्वीट ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.
अमेरिकी चुनाव समाप्त, इमिग्रेशन पर मेलोनी के समर्थन में मस्क
टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने इटली पीएम जियोर्जिया मेलोनी के समर्थन में अपने एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा 'यह अस्वीकार्य है. क्या इटली के लोग लोकतंत्र में रहते हैं या फिर एक अनिर्वाचित निरंकुशता निर्णय लेती है?. जिसके बाद मेलोनी और मस्क की दोस्ती और इटली को लेकर खूब सारे सवाल होने लगे.
एलन और मेलोनी के बीच गहरी दोस्ती?
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर टेस्ला CEO एलन मस्क और इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के बीच डेटिंग की खबरें फैलाई जा रहीं थीं, यूजर्स दोनों की तस्वीरों को शेयर कर काफी चटखारे लेकर सवाल पूछ रहे थे कि क्या मस्क मेलोनी को डेट कर रहे हैं. लेकिन ट्विटर के मालिक ने अब इन तमाम सवालों का जवाब देते हुए सारा मामला साफ कर दिया है. और बता दिया था कि हम दोनों एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं.