चीन पर ट्रंप की एक और बड़ी कार्रवाई! 16 जून से अमेरिका में चीनी उड़ानों पर लगाई रोक
अमेरिका ने चीन पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए चीनी एयरलाइंस की उड़ानों पर 16 जून से रोक लगा दी है.
नई दिल्ली: अमेरिकी और चीन के बीच तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 जून से अमेरिका में चीनी उड़ानों पर रोक लगा दी है.
ट्रंप के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि कोरोना संकट काल के बीच अमेरिका और चीन के संबंधों में खटास और बढ़ेगी. ट्रंप सरकार ने बुधवार को चीनी एयरलाइन्स को अमेरिका में उड़ान भरने से रोक दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार और यात्रा संबंधी तनाव और बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें: 5 जून से शुरू होगी Air India की इंटरनेशनल बुकिंग, विदेश जाने के लिए कर सकते हैं प्लान
चीन में अमेरिकी वाहकों (American carriers) की सेवाएं फिर से शुरू करने की अनुमति देने में बीजिंग नाकामयाब रहा. जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर एक्शन लेते हुए चीनी एयरलाइंस की सभी उड़ानों को रद्द करने का आदेश दिया अमेरिकी परिवहन विभाग ने एक बयान में कहा, 'अमेरिकी वाहक ने 1 जून से शुरू होने वाली यात्री सेवा को फिर से शुरू करने को कहा है. चीनी सरकार की उनके अनुरोधों को मंजूरी देने में विफलता हमारे हवाई परिवहन समझौते का उल्लंघन है.'
परिवहन विभाग का कहना है कि चीनी एयरलाइंस पर निलंबन आदेश 16 जून को प्रभावी होता है, अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आदेश देते हैं, तो इसे जल्द ही लागू किया जाएगा.
ये भी देखें-