5 जून से शुरू होगी Air India की इंटरनेशनल बुकिंग, विदेश जाने के लिए कर सकते हैं प्लान
Advertisement
trendingNow1690551

5 जून से शुरू होगी Air India की इंटरनेशनल बुकिंग, विदेश जाने के लिए कर सकते हैं प्लान

यह बुकिंग वंदे भारत मिशन योजना के तहत होगी और यात्री अमेरिका और कनाडा सहित विश्व के कई देशों के लिए टिकट को बुक करा सकते हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः भारत से विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया 5 जून से अपनी फ्लाइट्स की बुकिंग को शुरू करेगी. यह बुकिंग वंदे भारत मिशन योजना के तहत होगी और यात्री अमेरिका और कनाडा सहित विश्व के कई देशों के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा इस बात की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी की सुरक्षा को लेकर जल्द हो सकता है ये फैसला, लागू होगा नया नियम

इस दिन से फ्लाइट भरेगी उड़ान
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत पांच जून से बुकिंग कराके 9-30 जून 2020 के बीच यात्रा कर सकेंगे. ये फ्लाइट्स अमेरिका और कनाडा के कई महत्वपूर्ण शहरों जैसे कि न्यूयॉर्क, Newark, शिकागो, वॉशिंगटन, सैन फ्रांसिस्को, वैनकोवर और टोरंटो के लिए उपलब्ध होंगी.

 

इंटरनेशनल उड़ान शुरू होने में समय
पुरी ने कहा कि अभी फिलहाल सही तौर पर इंटरनेशनल उड़ान शुरू होने में समय लग सकता है. देश के ज्यादातर मेट्रो शहर फिलहाल रेड जोन में है, जिसके चलते बाहर के शहरों से लोग फ्लाइट पकड़ने के लिए नहीं आ सकते हैं. इसके अलावा देश में आने के बाद उनको 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन भी रहना पड़ेगा. 

इसके साथ ही घरेलू उड़ानों को अभी 50-60 फीसदी स्तर पर पहुंचने में भी वक्त लगेगा और हमें आगे वायरस का भी देखना है कि इसका क्या असर होगा. तब तक सरकार वंदे भारत मिशन के तहत लोगों को देश में विदेश से लाती रहेगी. 

ये भी देखें-

Trending news