यह बुकिंग वंदे भारत मिशन योजना के तहत होगी और यात्री अमेरिका और कनाडा सहित विश्व के कई देशों के लिए टिकट को बुक करा सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः भारत से विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया 5 जून से अपनी फ्लाइट्स की बुकिंग को शुरू करेगी. यह बुकिंग वंदे भारत मिशन योजना के तहत होगी और यात्री अमेरिका और कनाडा सहित विश्व के कई देशों के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा इस बात की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी की सुरक्षा को लेकर जल्द हो सकता है ये फैसला, लागू होगा नया नियम
इस दिन से फ्लाइट भरेगी उड़ान
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत पांच जून से बुकिंग कराके 9-30 जून 2020 के बीच यात्रा कर सकेंगे. ये फ्लाइट्स अमेरिका और कनाडा के कई महत्वपूर्ण शहरों जैसे कि न्यूयॉर्क, Newark, शिकागो, वॉशिंगटन, सैन फ्रांसिस्को, वैनकोवर और टोरंटो के लिए उपलब्ध होंगी.
AirIndia has announced that it will open bookings from 1700 hrs on 5 June for 75 additional flights to destinations in US & Canada including New York, Newark, Chicago, Washington, SFO, Vancouver & Toronto under 3rd Phase of Vande Bharat Mission between 9-30 June 2020.@MoCA_GoI
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) June 3, 2020
इंटरनेशनल उड़ान शुरू होने में समय
पुरी ने कहा कि अभी फिलहाल सही तौर पर इंटरनेशनल उड़ान शुरू होने में समय लग सकता है. देश के ज्यादातर मेट्रो शहर फिलहाल रेड जोन में है, जिसके चलते बाहर के शहरों से लोग फ्लाइट पकड़ने के लिए नहीं आ सकते हैं. इसके अलावा देश में आने के बाद उनको 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन भी रहना पड़ेगा.
इसके साथ ही घरेलू उड़ानों को अभी 50-60 फीसदी स्तर पर पहुंचने में भी वक्त लगेगा और हमें आगे वायरस का भी देखना है कि इसका क्या असर होगा. तब तक सरकार वंदे भारत मिशन के तहत लोगों को देश में विदेश से लाती रहेगी.
ये भी देखें-