US में कैसे चुना जाता है राष्ट्रपति? भारत से कितना अलग चुनाव, 10 पॉइंट्स में जानें सबकुछ
US Presidential Election 2024: अमेरिका भी भारत की तरह ही एक लोकतांत्रिक देश है, लेकिन दोनों देशों में चुनावी प्रक्रिया एकदम अलग है. अमेरिका में सरकार का प्रमुख राष्ट्रपति होता है, जबकि भारत में प्रधानमंत्री सरकार का प्रमुख होता है.
US Election Process: अमेरिका दुनिया के सबसे ताकतवर देशों मे गिना जाता है और उसका राष्ट्रपति चुना जाने वाला व्यक्ति दुनियाभर मेंसबसे ताकतवर माना जाता है. इस वजह से दुनियाभर के देशों की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर होती है. इस बार अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनावी मैदान में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हैं. अमेरिका भी भारत की तरह ही एक लोकतांत्रिक देश है, लेकिन दोनों देशों में चुनावी प्रक्रिया एकदम अलग है. अमेरिका में चुनाव प्रक्रिया भारत से कठिन है और लंबी है.