Kamala Harris on Trump racist remarks: अमेरिका कहने को तो खुद को दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र बताता है लेकिन सच्चाई ये है कि रंग के आधार पर वहां लोगों में भेदभाव होना आज भी कड़वी सच्चाई है. जब भी इस मुद्दे पर कोई सवाल उठता है तो वहां के नेता नजरें बचाने में लग जाते हैं. ऐसा ही वाकया इन दिनों वहां चल रही राष्ट्रपति चुनावों की प्रक्रिया में दिख रहा है. य चुनाव नवंबर में होना है लेकिन इसके लिए दोनों प्रमुख पार्टियो में चुनाव प्रचार अभी से जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृपया अगला सवाल पूछिए- कमला हैरिस


जब मीडिया ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप की ओर से उनके बारे में की गई नस्लीय टिप्पणी के बारे में सवाल पूछा गया तो वे इसे टाल गई. उन्होंने मीडियाकर्मी का सवाल टालते हुए कहा कि कृपया अगला सवाल पूछिए.


भारतीय-अफ्रीकी मूल की 59 वर्षीय हैरिस का राष्ट्रपति चुनाव में पांच नवंबर को रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से मुकाबला होगा. सीएनएन टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति से उनकी जातीयता के बारे में ट्रंप की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी. हैरिस ने सवाल को टालते हुए कहा कि ट्रंप की टिप्पणी ‘वही पुरानी, ​​घिसी-पिटी कहानी है.’ उन्होंने कहा, ‘कृपया अगला सवाल पूछें.’ 


'राजनीतिक उद्देश्यों के लिए अश्वेत हो गईं हैरिस'


ट्रंप अपने प्रचार अभियान के दौरान हैरिस के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां करते रहे हैं. पिछले महीने, ट्रंप ने शिकागो में ‘नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स’ के सम्मेलन में हैरिस की नस्लीय पहचान पर सवाल उठाया था और कहा था कि वह पहले दक्षिण एशियाई के रूप में पहचान रखती थीं, लेकिन राजनीतिक उद्देश्यों के लिए ‘अश्वेत हो गईं’. 


क्या वह भारतीय हैं या वह अश्वेत हैं- ट्रंप


ट्रंप ने कहा था, ‘अब वह अश्वेत कहलाना चाहती हैं. इसलिए, मुझे नहीं पता, क्या वह भारतीय हैं या वह अश्वेत हैं?’ हैरिस की मां श्यामला गोपालन मूल रूप से भारत की थीं और उनके पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका से हैं. नीतिगत मुद्दों पर अपने अभियान को फिर से केंद्रित करने के सहयोगियों के आह्वान के बावजूद ट्रंप पिछले कुछ हफ्तों से हैरिस पर व्यक्तिगत रूप से हमला करते रहे हैं. 


(एजेंसी भाषा)