US Presidential Election 2024: अमेरिका में नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए मतदान जारी है. भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो अगले दिन सुबह तक चलेगी. सोशल मीडिया पर अमेरिकी चुनाव का जोर है और पूरी दुनिया इसके परिणाम का इंतजार कर रही है. इसका कारण यह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति की नीतियां सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं रहतीं, बल्कि अन्य देशों पर भी असर डालती हैं. चाहे रूस-यूक्रेन युद्ध हो या गाजा विवाद, या फिर दुनिया की आर्थिक स्थिति, हर जगह अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसलों का असर दिखाई देता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत-अमेरिका संबंधों पर रहेगा चुनाव का असर


अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के बाद जो भी नेता सत्ता में आएगा, उसकी नीतियां भारत पर भी प्रभाव डालेंगी. कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर है. जहां ट्रंप अपने पिछले कार्यकाल में भारत के प्रति नरम रुख रखते आए हैं, वहीं कमला हैरिस भारतीय मूल की होते हुए भी भारत के प्रति तटस्थ नजरिया अपनाती हैं. ट्रंप का कहना है कि वह भारत के साथ व्यापारिक संबंध मजबूत करना चाहते हैं, जबकि हैरिस का ध्यान मुख्य रूप से घरेलू मुद्दों पर है. इसलिए, भारत के साथ संबंधों पर इस चुनाव का खासा प्रभाव पड़ सकता है.


व्हाइट हाउस के बाहर सुरक्षा कड़ी


अमेरिका में इस बार के चुनाव में सुरक्षा को लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है. व्हाइट हाउस के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है, और कुछ राज्यों में नेशनल गार्ड भी तैनात किए गए हैं. 2021 में हुए चुनाव के बाद जो हंगामा हुआ था, उसे देखते हुए इस बार सरकार किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए तैयार है.


पहली महिला राष्ट्रपति बनने का मौका


अगर इस चुनाव में कमला हैरिस जीतती हैं, तो वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनेंगी. उनके जीतने से एक ऐतिहासिक बदलाव होगा, क्योंकि वे अश्वेत और भारतीय मूल की महिला होंगी. दूसरी ओर, अगर ट्रंप जीतते हैं, तो पिछले चुनाव में हारने के बाद फिर से सत्ता में वापसी करने वाले वे पहले राष्ट्रपति होंगे.


स्विंग स्टेट्स पर टिकी नजर


इस बार के चुनाव में स्विंग स्टेट्स की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है. पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, मिशिगन, नॉर्थ कैरोलिना, एरिजोना, विस्कॉन्सिन और नेवादा जैसे राज्यों में चुनाव का रुख तय हो सकता है. ये वे राज्य हैं जहां कभी डेमोक्रेट्स तो कभी रिपब्लिकन्स जीतते आए हैं. यहां के वोटिंग पैटर्न के आधार पर ही तय होगा कि आखिरकार जीत किसकी होती है.


महिला वोटर्स की भूमिका


अमेरिकी चुनाव में महिला वोटर्स का रुझान भी एक महत्वपूर्ण फैक्टर बन सकता है. कमला हैरिस की लोकप्रियता महिलाओं में अधिक मानी जा रही है. दूसरी ओर, ट्रंप की नीतियों में करों में कटौती और व्यापारिक मुद्दों को लेकर उनकी नीति महिलाओं को आकर्षित कर सकती है.


भारतवंशियों की अहम भूमिका


अमेरिकी चुनाव में भारतवंशी भी एक महत्वपूर्ण वोट बैंक माने जाते हैं. सामान्य तौर पर, भारतवंशियों का रुझान डेमोक्रेट्स के पक्ष में रहता है, लेकिन ट्रंप ने पिछले चुनाव में हिंदू वोटर्स का समर्थन पाने की कोशिश की थी. भारत में भी इस चुनाव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. तमिलनाडु में कमला हैरिस की जीत के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया है, जो भारतीय समुदाय के जुड़ाव को दर्शाता है.