US Politics: 2024 का राष्ट्रपति चुनाव अगर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  जीते तो उपराष्ट्रपति कौन होगा? इस अटकल को पूर्व राष्ट्रपति ने एक बयान देकर और हवा दे दी हैं. द हिल की खबर के मुताबिक एक इंटरव्यू में पूर्व राष्ट्रपति ने दो लोगों की तारीफ कर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू के दौरान, जब ट्रम्प से पूछा गया कि वह उपराष्ट्रपति के लिए अपनी पसंद की घोषणा कब करेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘अभी थोड़ी देर के लिए नहीं.’


फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वह 'कुछ समय के लिए' उपराष्ट्रपति पद के चयन की घोषणा नहीं करेंगे.


ट्रंप ने की इन दो लोगों की तारीफ
ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान दो लोगो की तारीफ की. इनमें टिम स्कॉट (आर-एस.सी.) और दक्षिण डकोटा गवर्नर क्रिस्टी नोएम (आर) शामिल हैं.


पूर्व राष्ट्रपति ने खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में टिम स्कॉट से बात की, जिन्होंने पिछले साल राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी और ट्रंप का समर्थन किया था. उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें फोन किया और कहा, 'आप अपने लिए जितने बेहतर उम्मीदवार थे, उससे कहीं ज्यादा आप मेरे लिए बेहतर उम्मीदवार हैं.'


द हिल के मुताबिक ट्रंप ने कहा, 'जब मैंने टिम को देखा, तो वह ठीक था, लेकिन वह बहुत कम महत्वपूर्ण था। मैंने पिछले सप्ताह उसे देखा, वह मेरा बचाव कर रहा था और मेरे लिए लड़ रहा था.'


इसके बाद, ट्रंप ने कहा कि क्रिस्टी नोएम ने उनके लिए 'अविश्वसनीय लड़ाई' की है, उन्होंने क्रिस्टी की घोषणा का हवाला देते हुए कि वह उन्हें कभी चुनौती नहीं देंगी 'क्योंकि (वह) उन्हें हरा नहीं सकती हैं.'


द हिल के अनुसार, कुछ अन्य लोगों के साथ टिम स्कॉट और क्रिस्टी नोएम के नाम चर्चा में चल रहे हैं.


बता दें न्यू हैम्पशायर और आयोवा में जीत के बाद, ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के अंतिम महत्वपूर्ण प्रतिद्वंद्वी, पूर्व संयुक्त राष्ट्र राजदूत निक्की हेली पर अच्छी बढ़त बना ली है.


(इनपुट - एजेंसी)