काबुल: अफगानिस्तान में शनिवार को एक अमेरिकी सैनिक की मौत हो गई. इसके साथ ही युद्धग्रस्त देश में इस साल मरने वाले अमेरिकी सैनिकों की संख्या नौ हो गई है. नाटो ने सैनिक के मारे जाने की बात कही, लेकिन उसके बारे में फिलहाल कोई ब्योरा जारी नहीं किया है और न ही मौत की परिस्थितियों के बारे में कुछ जानकारी दी है. अफगानिस्तान में इस महीने दूसरे अमेरिकी सैनिक की जान गई है. युद्धग्रस्त देश की सेना को प्रशिक्षित करने और उसकी मदद के लिए तैनात विदेशी सैनिकों के लिए सेना के अंदर से ही होने वाले हमले सिरदर्द बने हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रेंट टेलर नाम के अमेरिकी सैनिक की गत तीन नवंबर को सेना के अंदर से ही हुए हमले में मौत हो गई थी. पहले भी इस तरह के कई हमले हो चुके हैं. अफगानिस्तान में 2001 में अमेरिका नीत गठबंधन सेना द्वारा तालिबान को अपदस्थ किए जाने के बाद से 2,200 से अधिक अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं.