टीचर ने क्लास में छात्रों को लड़ने के लिए उकसाया, लड़ाई के नियम भी बनाए, हुई गिरफ्तार
US News: टीचर ने कथित तौर पर अपनी क्लास में 12 और 13 साल के बच्चों के लड़ने के लिए नियम और जगह बनाई. सुरक्षा फुटेज में वह कथित तौर पर कुछ छात्रों को दरवाजे पर खड़े होकर रखवाली करने के लिए कहते नजर आई.
US Texas News: अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक शिक्षिका को छात्रों को अपनी कक्षा के अंदर लड़ने के लिए प्रोत्साहित करते देखा गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. टेक्सास में मेस्काइट पुलिस विभाग ने कहा कि शिक्षक नैटली गार्सिया (24) पर बच्चों के जीवन को खतरे में डालने के चार आरोप लगाए गए हैं. पुलिस ने कहा कि गार्सिया ने कथित तौर पर चार छात्रों को पिछले सप्ताह शारीरिक चोट के खतरे में डाल दिया था.
लड़ाई के लिए बनाए नियम और जगह भी तय की
गार्सिया ने कथित तौर पर अपनी क्लास में 12 और 13 साल के बच्चों के लड़ने के लिए नियम और जगह बनाई. सुरक्षा फुटेज में वह कथित तौर पर कुछ छात्रों को दरवाजे पर खड़े होकर रखवाली करने के लिए कहते नजर आई. फॉक्स न्यूज द्वारा पुलिस लेफ्टिनेंट ब्रैंडन रिकेट्स के हवाले से कहा गया, ‘[वह] निश्चित रूप से [था] कक्षा में चल रहे अपने कार्यों को छिपाने की कोशिश कर रही थी.’
वीडियो में चार छात्र लड़ते नजर आए
वीडियो में कम से कम चार छात्र लड़ते नजर आ रहे हैं. एक लड़ाई शुरू होने से पहले शिक्षक ने ‘30 सेकंड’ कहा, और एक टाइमर को कई बार सुना गया जब झगड़े हो रहे थे. बेट्टी मार्टिनेज, एक छात्र की मां, ने कहा वह डर गई थी और उसने चुपके से लड़ाई को रिकॉर्ड किया. उनसे मीडिया आउटलेट को बताया कि वीडियो देख कर उसे विश्वास ही नहीं हो पा रहा था.
छात्र की मां ने कहा, ‘मैंने सोचा कि यह एक मजाक था.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगा कि यह वास्तविक था. मेरा दिमाग समझ नहीं पा रहा था कि क्या चल रहा है.’
टीचर को स्कूल से निकाल गया
मेसकाइट इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने बताया कि सबस्टिट्यूट टीचर को निकाल दिया गया है और वह केवल एक महीने के लिए स्कूल के साथ थी. स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने एक बयान में कहा, ‘उसकी हरकत भयावह और असहनीय है. हम उस घृणा को साझा करते हैं जो इस कक्षा के छात्रों के परिवारों को महसूस कर रहे हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|