Hamas-Israel War: दुश्मनों का गढ़ और ताबड़तोड़ गोलियां, कैसे 47 सेकंड में हमास से अपने बंधक छुड़ा लाया इजरायल
Israel-Gaza War: इजरायल-हमास संघर्ष से भीषण गोलीबारी का एक वीडियो आया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.अक्सर हम लोग आतंक के खिलाफ कमांडो ऑपरेशन की खबरें सुनते हैं लेकिन पहली बार ऑपरेशन की लाइव तस्वीरें आई हैं, जिसमें इजरायली सैनिक गोलियां चलाते और बंधकों को बचाते दिख रहे हैं.
Israel-Hamas War: 47 सेकेंड में आतंकियों के अड्डे में घुसकर 4 बंधकों को बचाना कितना मुश्किल ऑपरेशन है, ये बताने के लिए गाजा से आया एक वीडियो ही काफी है. इसमें इजरायली कमांडोज ने अपने 4 नागरिकों को कुछ पलों में ही टेररिस्ट के कब्जे से बचा लिया.
इजरायल-हमास संघर्ष से भीषण गोलीबारी का एक वीडियो आया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.अक्सर हम लोग आतंक के खिलाफ कमांडो ऑपरेशन की खबरें सुनते हैं लेकिन पहली बार ऑपरेशन की लाइव तस्वीरें आई हैं, जिसमें इजरायली सैनिक गोलियां चलाते और बंधकों को बचाते दिख रहे हैं. आतंक के खिलाफ एक्शन का ऐसा वीडियो आपने शायद पहले कभी नहीं देखा होगा.
वीडियो में लगातार फायरिंग के बीच इजरायल की स्पेशल फोर्स आगे बढ़ रही है. गाजा के किसी अज्ञात इलाके में बंधकों को बचाने का ऑपरेशन लॉन्च हुआ. तस्वीरों में दिख रहा है कि दोनों कमांडोज के हाथ में राइफल और पीठ पर बैग है. इनके हेलमेट पर लगा कैमरा नॉनस्टॉप वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है.
खिड़कियों-दरवाजे से अंदर दाखिल हुई टीम
दरवाजे और खिड़कियों से होते हुए ये टीम अंदर दाखिल होती है. इसी बिल्डिंग में इजरायल के बंधकों को रखे जाने की खबर मिली है.
सैनिकों के कैमरे में पहला बंधक दिखाई देता है. डर के मारे उसने हाथ ऊपर कर लिया. उसे देखते ही सैनिक चिल्ला कर सवाल पूछते हैं. उसी कमरे के दूसरे कोने में दो और बंधक मौजूद हैं.
घर के अंदर कमांडोज और बाहर मौजूद आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है. बंधक अपनी जान बचाने के लिए कोने में दुबके रहे और इजरायल की स्पेशल फोर्स ने इन तीनों को बचा लिया.
जंग जैसा दिखा माहौल
जिस रफ्तार से कमांडो टीम गाजा की इस बिल्डिंग में दाखिल हुई. उसी रफ्तार से तीनों बंधकों को लेकर बाहर निकल गई. घर से बाहर निकलते ही सामने जंग जैसा माहौल दिखाई दिया. हर तरफ से एक साथ गोलीबारी होने लगी.
सिर्फ 47 सेकेंड में कमांडोज ने आतंकियों से लड़ते हुए 3 बंधकों को छुड़ा लिया. ठीक इसी वक्त पास में ही एक और बंधक की भी जान बचा ली गई. आतंकियों को मौका ना मिले इसलिये दोनों ऑपरेशन एक साथ लॉन्च किये गए.
इन बंधकों को इजरायली सेना के एक हेलीकॉप्टर ने वहां से निकालकर तेल अवीव पहुंचाया. चार बंधकों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन 8 जून को लॉन्च किया गया था, जिसकी तस्वीरें इजरायल ने अब जारी की हैं. इजरायल से आई खबरों के मुताबिक इन चारों की हालत ठीक है.
बंधकों को बचाने के ऑपरेशन में इजरायली सेना के जवान, स्पेशल फोर्स यमाम के कमांडोज शामिल हुए. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में इजरायल के मिलिट्री कमांडर अरनॉन जमोरा की मौत हो गई और उनकी याद में इसे ऑपरेशन अरनॉन का नाम दिया गया है.
इजरायल पर आरोप है कि उसने 4 बंधकों को बचाने के लिए भीषण गोलाबारी की, जिसमें 274 फिलीस्तीनी मारे गए हैं और करीब 700 लोग घायल हो गए.
250 लोगों को हमास ने बनाया था बंधक
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल के 250 लोगों को बंधक बनाया था. जिसमें से 120 लोग अभी भी हमास के कब्जे में हैं.
इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद इजरायल के तेल अवीव में हजारों लोगों ने प्रदर्शन करके बाकी बंधकों को छुड़ाने के लिए सरकार पर दबाव डाला. इजरायली प्रधानमंत्री ने एक बयान देकर हर कीमत पर हमास के कब्जे से बंधकों को छुड़ाने का ऐलान किया है.
गाजा के साथ राफा में भी संघर्ष चल रहा है. हमास ने एक वीडियो जारी करके इजरायली Tanks, बख्तरबंद गाड़ियों और सैनिकों को टारगेट करने का दावा किया है. अब इजरायल ने बंधकों को बचाने के लिए और रेस्क्यू ऑपरेशन लॉन्च किये तो ये जंग और भड़क सकती है.
जंग रोकने से इजरायल का इनकार
इसके अलावा अब हमास ने अपने लड़ाकों को ऑर्डर दिया है कि अगर इजरायली सेना उनके करीब आये तो वो कैद में रखे इजरायली बंधकों को गोली मार दें. इजरायल अब तक कुल 7 बंधकों को रेस्क्यू कर चुका है. इस जंग में हजारों लोगों की मौत के बाद इजरायल-हमास के बीच जंग रोकने का प्रस्ताव यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में पास हो गया है.
अमेरिका के मुताबिक, इजराइल पहले ही इस प्रस्ताव को स्वीकार कर चुका है. हालांकि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने तक जंग रोकने से इनकार कर दिया है.