वियतनाम में यागी तुफान का कहर! देखते-देखते ढह गया पुल, नदी में गिरा चलता ट्रक, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो
Vietnam Typhoon Yagi: तुफान यागी ने वियतनाम में भयंकर तबाही मचाई हुई है. इससे कई लोगों की जान भी चली गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुल भरभराकर ढह जाता है और साथ ही इसकी चपेट में एक ट्रक भी आ जाता है. वीडियो एक डैश कैम का है. आप भी देखें ये दिल दललाने वाली वीडियो...