New Zealand-Finland PM: प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने पूछ लिया ऐसा Sexist सवाल, दो देशों की महिला प्रधानमंत्री रह गईं हैरान
Jacinda Ardern and Sanna Marin Meeting: संयुक्त बयान में दोनों महिला प्रधानमंत्रियों ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन की संप्रभुता, जलवायु समस्या और ईरान में लड़कियों और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर बात की. लेकिन दोनों महिला नेता उस वक्त हैरान रह गईं जब एक रिपोर्टर ने उनसे कहा कि शायद वे इसलिए मिल रही हैं क्योंकि दोनों एक ही उम्र की हैं.
Sanna Marin New Zealand Visit: ऐसा पहली बार हुआ जब फिनलैंड की किसी प्रधानमंत्री ने न्यूजीलैंड का दौरा किया और वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिए गए सवालों के जवाब वायरल हो गए. साल 2017 से न्यूजीलैंड की कमान संभाल रहीं पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने फिनलैंड की पीएम सना मरीन का बुधवार को ऑकलैंड में स्वागत किया.
संयुक्त बयान में दोनों महिला प्रधानमंत्रियों ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन की संप्रभुता, जलवायु समस्या और ईरान में लड़कियों और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर बात की. लेकिन दोनों महिला नेता उस वक्त हैरान रह गईं जब एक रिपोर्टर ने उनसे कहा कि शायद वे इसलिए मिल रही हैं क्योंकि दोनों एक ही उम्र की हैं. अर्डर्न ने कहा, 'राजनीति में मर्दों की तादाद ज्यादा है. यह सच है. चूंकि दो नेता मिल रही हैं, वो इसलिए नहीं कि वह महिला हैं.'
रिपोर्टर ने पूछा था ये सवाल
न्यूजीलैंड टॉक-रेडियो स्टेशन न्यूजटॉक ZB के रिपोर्टर ने दोनों महिला नेताओं से पूछा था, 'बहुत लोग सोचते हैं कि आप दोनों बैठक इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हमउम्र हैं और दोनों के ख्यालात भी काफी मिलते जुलते हैं. जब हम राजनीति और अन्य चीजों की बात करते हैं तो क्या न्यूजीलैंड के लोग यह उम्मीद कर सकते हैं कि आगे दोनों देशों के बीच और भी समझौते होंगे.'
इस सवाल का वीडियो ट्विटर पर अब तक 1.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके जवाब में अर्डर्न ने कहा, 'मेरा पहला सवाल है कि क्या किसी ने कभी पूछा है कि बराक ओबामा और जॉन की क्या सिर्फ इसलिए मिले क्योंकि दोनों हमउम्र थे.'
दुनिया में 13 देशों की प्रमुख हैं महिलाएं
जॉन की न्यूजीलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थे और अपने कार्यकाल के दौरान वे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से कई बार मिले. पद छोड़ने के बाद उन्हें कम से कम एक बार साथ गोल्फ खेलते देखा गया था. यूएन विमेन के मुताबिक दुनिया के 13 देशों की प्रमुख महिलाएं हैं. 1997 में न्यूजीलैंड में पहली महिला प्रधानमंत्री ने कामकाज संभाला था. जबकि साल 2000 में फिनलैंड को पहली महिला राष्ट्रपति मिली थी. 42 साल की अर्डर्न और 37 साल की मरीन ने दोनों देशों के बीच मौजूदा और संभावित साझेदारी को बैठक का मुख्य उद्देश्य बताया.
सना मरीन ने फिनलैंड के टेक्नोलॉजी रिसोर्सेज में विविधता लाने में खास दिलचस्पी दिखाई जबकि अर्डर्न ने हर देश के संबंधित निर्यात में बड़ी क्षमता का हवाला दिया. मरीन ने कहा, 'हम दोनों ने इसलिए मुलाकात की क्योंकि हम प्रधानमंत्री हैं. हमारे बीच कई सारी चीजें कॉमन हैं लेकिन कई ऐसी चीजें भी हैं, जो हम साथ मिलकर कर सकते हैं.'
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं