Elon Musk New Girlfriend Natasha Bassett: टेस्‍ला और स्‍पेसएक्‍स कंपनियों के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्‍क एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार एलन अपनी किसी बिजनेस डील के कारण नहीं बल्कि अपनी रिलेशनशिप के कारण चर्चा में हैं. एलन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह अपनी 23 साल छोटी गर्लफ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं. अब सब इस खुशनसीब हसीना के बारे में जानने के लिए बेताब हैं. तो आइए जानते हैं कौन हैं एलन की नई गर्लफ्रेंड...


एक्ट्रेस हैं एलन की नई गर्लफ्रेंड 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि एलन मस्क की नई गर्लफ्रेंड का नाम नताशा बासेट (Natasha Bassett) है. मस्‍क की यह नई गर्लफ्रेंड एक अभिनेत्री हैं और उम्र में अरबपति से 23 साल छोटी हैं. जीवन के 50 बसंत देख चुके मस्‍क की नई गर्लफ्रेंड नताशा 27 साल की हैं. 


कहां दिखे थे एलन और नताशा 


मस्‍क और नताशा चेवल ब्‍लैंक होटेल में खाना खाते हुए देखे गए. इस प्रेमी जोड़े को अरबपतियों के स्‍वर्ग कहे जाने वाले सेंट ट्रोपेज में डेट करते हुए देखा गया है. इस होटल में एक रात का खर्च 1300 डॉलर होता है जो आम इंसान की सोच से बाहर है लेकिन मस्‍क के लिए हाथ की धूल जितना है. 



अब तक कर चुके तीन शादी 


आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब एलन मस्‍क किसी रिलेशनशिप में हैं. वह इस रिलेशनशिप से पहले 3 बार शादी कर चुके हैं. उनकी पिछली तीन पत्नियों से उनके कुल 6 बच्‍चे हैं.


इसे भी पढ़ें: UPSC का रिजल्ट आने के बाद एक IAS से ट्विटर पर हो गई बड़ी गलती, छिड़ी बहस



इस फिल्म में दिखेंगी नताशा 


आपको बता दें कि एलन मस्क अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के लिए करियर में भी काफी मददगार हैं. वह नताशा का एक्टिंग करियर संवारने में सहयोग करते हैं. नताशा जल्द ही बायोपिक 'एल्विस' में अमेरिकी गायक की पहली गर्लफ्रेंड की भूमिका में नजर आएंगी.


LIVE TV