Worlds tallest man record aspirant: पश्चिमी अफ्रीका के घाना निवासी 29 साल के सुलेमान अब्दुल समद की हाइट 7 फीट 4 इंच हैं. समद तुर्की के रहने वाले उस सुल्तान 40 साल के कोसेन से बमुश्किल 1 फुट छोटे हैं, जिनके नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे लंबे व्यक्ति का खिताब है. पहले उत्तरी घाना के एक स्थानीय अस्पताल ने समद की हाइट 9 फीट 6 इंच (2.89 मीटर) बताई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वहां के ग्रामीण अस्पताल में लंबाई अंदाजे से नापी गई थी क्योंकि तब वहां शरीर की लंबाई नापने के सही उपकरण नहीं थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिनीज रिकॉर्ड पर निगाह


बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय डॉक्टरों के मुताबिक समद एक बीमारी से पीड़ित है. उनकी लंबाई इतनी ज्यादा होने की वजह वही बीमारी हो सकती है. ऐसे में वजह चाहे जो भी हो अब समद की निगाहें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पर हैं जो अब दुनिया के सबसे लंबे शख्स के खिताब के प्रबल दावेदार होने के बाद जल्द से जल्द ये खिताब अपने नाम देखना चाहते हैं. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुलेमान की हाइट मापने के दौरान स्थानीय अस्पताल में एक नर्स दौरान दंग रह गई, जब उसने देखा कि समद लंबाई उसे मापने वाली छड़ी से भी लंबा निकला. तब नर्स ने समद से कहा, 'तुम पैमाने से अधिक लंबे हो गए हो.'


हालात से कोई शिकवा नहीं 


समद Gigantism नाम की बीमारी से ग्रसित हैं. एक रिपोर्टर ने उनकी माप लेने के लिए 16 फीट के इंचीटेप का इस्तेमाल किया. उसने ही समद को बताया कि दुनिया का जीवित सबसे लंबा आदमी 8 फीट 2.8 इंच लंबा है, जो आपसे बमुश्किल एक फुट लंबा है. इसके बाद समद ने कहा डॉक्टरों का कहना है कि मेरी हाइट अभी बढ़ रही है. तीन से चार महीने में मेरी हाइट कुछ न कुछ जरूर बढ़ती है तो क्या पता, शायद एक दिन दुनिया का सबसे लंबा इंसान बन जाऊं. समद का ये भी कहना है कि उन्हें अपनी इस शारीरिक हालत से कोई शिकायत नहीं है. शायद ऊपरवाले ने कुछ सोंच समझकर मुझे इतनी उंचाई बख्शी होगी. 


समद ने ये भी कहा, 'मेरे शरीर में कुछ जगह पर एक्स्ट्रा फैट जमा हो गया है कि कुछ जगहों पर मुझे स्किन प्रॉब्लेम भी है. ऐसे में अगर सरकार कुछ फंडिंग का इंतजाम करा दे तो प्लास्टिक सर्जरी से मेरी हालत कुछ बेहतर हो सकती है.'


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं