Nirav Modi: वैंड्सवर्थ से प्राइवेट जेल में क्यों भेजा गया भगोड़ा नीरव मोदी, क्या यह है खास वजह
Nirav Modi In Jail: हीरा व्यापारी और भगोड़े नीरव मोदी की जेल को बंदल दिया गया है. अब वो लंदन की बैंड्सवर्थ की जगह टेम्ससाइड प्राइवेट जेल में रखा गया है. यह जानकारी तब सामने आई जब उसे एक मामले में अदालत के सामने पेश किया जाना लेकिन वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए पेशी नहीं पाई थी.
Nirav Modi Jail News: पीएनबी बैंक के साथ फर्जीवाड़ा करने वाला हीरा व्यापारी नीरव मोदी लंदन की जेल में बंद है हालांकि अब उसका ठिकाना बदल गया है. पहले उसे वैंड्सवर्थ जेल में रखा गया था लेकिन अब उसे प्राइवेट जेल में शिफ्ट किया गया है. आखिर नीरव मोदी को प्राइवेट जेल में रखने की वजह क्या है.
अब टेम्ससाइड जेल में नीरव मोदी
नीरव मोदी को अब टेम्ससाइड जेल में रखा गया है. यह लंदन की भीड़भाड़ वाली जेल है हालांकि सुरक्षा का स्तर मजबूत है. सवाल यह है कि जेल बदलने की वजह क्या है. दरअसल इसे समझने से पहले ब्रिटेन के जेल मंत्री एलेक्स चेक के बयान को समझना जरूरी है. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वैंड्सवर्थ जेल से 40 कैदियों का दूसरी जेल में ट्रांसफर किया गया है.
क्या यह है वजह
नीरव मोदी के जेल ट्रांसफर की जानकारी तब सामने आई जब अदालत ने सरकारी पक्ष से सवाल किया. बता दें कि वैंड्सवर्थ जेल से हाल ही में आतंकी डैनियल खलीफ फरार हो गया था लेकिन उसे पकड़ कर फिर जेल में बंद कर दिया गया है. इस घटना के बाद जानकारी मिली की जिन कैदियों को स्थांतरित किया गया था उनमें नीरव मोदी भी शामिल है.