ब्रिटेन. एक रिटायर्ड चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) ने अपने चौथे पति को एक आईपैड चार्जर (iPad) के लिए चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया. 65 वर्षीय रिटायर्ड सीए पेनेलोप जैक्सन पर आरोप है कि उसने वेस्टन-सुपर-मारे के पास बैरो गांव में 78 वर्षीय डेविड जैक्सन की हत्या की है. पेनेलोप जैक्सन के दामाद, जेरेमी मुलिंस ने कहा है कि वारदात के दौरान दंपति रसोई में था. साथ ही उन्होंने दावा किया कि एक आईपैड फोन चार्जर को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हत्या की असल वजह कुछ और?
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी और एक स्थानीय गोल्फ क्लब के कैप्टन डेविड जैक्सन (David Jackson) की मौत चाकू के से किए गए कई वार की वजह से हुई है. उनकी बहन का कहना है कि दंपति के बीच कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ, दोनों एक दूसरे का सम्मान करते थे. उन्होंने कहा, दोनों के बीच रुपयों या प्रॉपर्टी को लेकर कोई विवाद नहीं था. हर तरह से संपन्न थे और खुशी से जीवन जी रहे थे, ऐसे में हत्या (Murder) की वजह समझ नहीं आ रही.  


यह भी पढ़ें: Toolkit Case EXCLUSIVE: साजिश की मास्टरमाइंड थी Nikita Jacob, ऐसे हुई Greta Thunberg की एंट्री


3 शादियां पहले की थीं
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ रिश्तेदारों ने कहा है कि रिटायर्ट सीए पेनेलोप जैक्सन की यह चौथी शादी थी, इससे पहले वो तीन बार शादी कर चुकी थी. पिछली शादियों से एक बेटी और अन्य बच्चों के साथ डेविड और पेनेलोप की शादी को 25 साल हो गए थे. मेजर क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम के डीआई रोजर डोक्ससे ने कहा, 'अभी जांच बेहद शुरुआती चरण में है, लेकिन जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.'


LIVE V