इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि आतंकवाद के खतरे का सफाया करना पाकिस्तान का अस्तित्व बनाए रखने के लिए जरूरी है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय कार्ययोजना पर प्रगति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री आवास पर यहां शरीफ ने एक बैठक की अध्यक्षता की। पेशावर हमले के बाद इसे आतंकवाद से निपटने के लिए स्वीकार किया गया था।


आधिकारिक बयान के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) नसीर खान जंजुआ ने एक प्रस्तुति देकर इसके लागू किए जाने की स्थिति का ब्योरा दिया।


शरीफ ने अब तक विभिन्न प्रांतीय और संघीय एजेंसियों द्वारा की गई प्रगति पर संतोष जताया। शरीफ ने कहा कि आतंकवाद की बुराई का खात्मा देश के अस्तित्व के लिए जरूरी है।