Tips for Healthy Relationship: कभी-कभी प्यार में इंसान इतना अंधा हो जाता है कि उसे अपने भले और बुरे के बारे में कोई इल्म ही नहीं रहता. ऐसे में कभी-कभी सीधे और सच्चे इंसान को बड़ा धोखा मिल जाता है. ऐसा ही हुआ है ब्रिटेन की एक 22 साल की युवती के साथ. आइये आपको बताते हैं प्यार में युवती को मिले धोखे की पूरी कहानी.


युवती को ज्यादा उम्र के शख्स से हुआ प्यार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की रहने वाली एक 22 साल की युवती को उससे 12 साल बड़े लड़के के साथ प्यार हो गया. दोनों एक-दूसरे से एक डेटिंग साइट पर मिले थे. बातचीत होते-होते दोनों एक-दूसरे के करीब आते चले गए.


युवती के घर पर आने लगा था ब्वॉयफ्रेंड


युवती ने अपनी पहचान छिपाते हुए रेडिट पर अपना दर्द साझा किया है. युवती ने बताया कि शुरुआत मं सबकुछ ठीक था. वक्त बीतने के साथ उसका ब्वॉयफ्रेंड ज्यादातर अपना समय युवती के घर पर बिताने लगा. युवती कभी भी ब्वॉयफ्रेंड के घर पर नहीं जाती थी, क्योंकि ब्वॉयफ्रेंड ने उसे बताया था कि उसका घर बहुत दूर है और वहां जाना भी बहुत मुश्किल है. 


युवती को शक ना करने की मिली सजा


युवती ने ब्वॉयफ्रेंड पर कभी भी शक नहीं किया. इसके बाद अचानक ब्वॉयफ्रेंड के व्यवहार में बदलाव आने लगा. वह बार-बार युवती से पड़ोसियों की शिकायत करता रहता था कि यहां बहुत शोर है. हद तो तब हो गई जब ब्वॉयफ्रेंड ने युवती से कहा कि वो जाकर उसके पड़ोसियों को चुप रहने के लिए कहेगा. इतना ही नहीं वह युवती पर भी शोर-गुल को लेकर दबाव बनाने लगा कि वो जाकर पड़ोसियों से रोज आपत्ति दर्ज कराए.


युवती के काम आई रेडिट की सलाह


युवती को उसका यह व्यवहार नहीं पसंद आया और उसने रेडिट पर लोगों से सुझाव मांगा. तब किसी ने उसे सुझाव दिया कि ज्यादा उम्र का ब्वॉयफ्रेंड खतरे की घंटी हो सकता है. साथ ही यह भी सलाह दी कि वो उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करे.


ब्वॉयफ्रेंड की हकीकत जान उड़ गए युवती के होश


तब युवती ने ब्वॉयफ्रेंड के बारे में जानने की कोशिश की और इसके लिए उसने गूगल का सहारा लिया. गूगल करने पर पता चला कि ब्वॉयफ्रेंड जिस घर में रहता है तो वह घर एक महिला के भी नाम है. वो महिला और कोई नहीं ब्वॉयफ्रेंड की पत्नी थी. इतना जानते ही युवती ने जालसाज ब्वॉयफ्रेंड को हर जगह से ब्लॉक कर दिया.


LIVE TV