राह चलती महिला को पहले कार में खींचा, फिर कर डाला ये हाल; किसी ने नहीं की मदद
महिलाओं को हर कदम पर घूरती निगाहों का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी तो उन्हें घूरने वाले हद से आगे भी निकल जाते हैं. इंग्लैंड में रहने वाली एक महिला को कार सवार ने पहले अंदर खींचा और फिर जोरदार मुक्का जड़ दिया. इस हमले में महिला का एक दांत टूट गया है.
लंदन: महिलाएं कहीं भी सुरक्षित (Women Safety) नहीं हैं. इंग्लैंड (England) के ब्रिस्टल शहर में एक महिला से सरेआम छेड़छाड़ और मारपीट की गई. इस घटना में महिला एक दांत भी टूट गया है. पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने साथ हुई इस वारदात के बारे में बताते हुए महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जाने की मांग की है.
अपशब्द कहे फिर मुक्का जड़ दिया
'डेली स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार, 21 साल की रीगन के (Reegan Kay) नाइट आउट के बाद अपनी फ्रेंड (Friend) के साथ घर वापस लौट रही थीं, तभी उनके साथ ये घटना हुई. बीच रास्ते में मर्सिडीज सवार एक शख्स उनके पास पहुंचा और अचानक उन्हें कार में खींच लिया. इसके बाद उसने रीगन को अपशब्द कहे और जोरदार मुक्का जड़ दिया.
ये भी पढ़ें -जापानी अरबपति ने अंतरिक्ष से शेयर किया धरती का टाइम लैप्स वीडियो, अद्भुत है नजारा
Help के बजाये हंसते रहे लोग
रीगन ने बताया कि इससे पहले कि वो कुछ समझ पातीं, शख्स ने उन्हें अपनी कार में खींच लिया और गंदी-गंदी बातें करने लगा. फिर उसने उनके चेहरे पर जोरदार मुक्का जड़ा और वहां से भाग निकला. जिस वक्त ये घटना हुई सड़क पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी रीगन की मदद नहीं की. पीड़िता ने कहा, 'कोई मेरी मदद को नहीं आया. उल्टा पास खड़े कुछ लड़के हंसकर मुझ पर कमेंट करने लगे'.
‘जैसे मेरे साथ कोई मजाक हुआ है’
ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई कर रहीं रीगन को उनकी दोस्त ने अस्पताल पहुंचाया. उनका बीच का एक दांत आधा टूट गया है. रीगन ने कहा, 'मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि मेरे साथ ऐसा हुआ है . ये केवल मेरी बात नहीं बल्कि सभी महिलाओं -लड़कियों की सुरक्षा का विषय है और प्रशासन को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात थी, वहां खड़े दूसरे लड़कों का रिएक्शन. वो ऐसे रियेक्ट कर रहे थे, जैसे मेरे साथ कोई मजाक हुआ है’.
डॉक्टरों को निकालना पड़ा दांत
पीड़िता महिला का आगे का दांत बीच में टूट गया था, जिसकी वजह से डॉक्टरों को उनका वो दांत ही निकालना पड़ा. रीगन ने कहा, ‘इस घटना ने मेरा आत्मविश्वास ही खत्म कर दिया है. उस शख्स ने मेरी ड्रेस पकड़कर मुझे अपनी कार में खींचा और मुक्का मारकर मेरा दांत तोड़ दिया. आखिर कोई ऐसा कैसे कर सकता है? मैं चाहती हूं कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि इस तरह की घटना फिर किसी के साथ न हो’.