नई दिल्ली: Aaj Ka Panchang: आज शनिवार है. शनिवार का दिन भगवान शनि और काल भैरव की पूजा की जाती है. इस दिन विधि-विधान से शनिदेव की पूजा करने से शनि की साढ़े साती व शनि ढैय्या से मुक्ति मिलती है. संकटों से मुक्ति पाने के लिए शनिवार के दिन शनिदेव की उपासना करना लाभकारी होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला हैं? आचार्य विक्रमादित्य बता रहे हैं आज का गुडलक आपको बताते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल..


शनिदेव को कर्मों का देव कहा गया है


मान्यता है कि शनिदेव अच्छे कर्म करने वाले जातक को शुभ परिणाम व बुरे कर्म करने वाले व्यक्ति को दंडित करते हैं. माना जाता है कि कुंडली में शनि की स्थिति जितनी मजबूत होती है, व्यक्ति को उतना ही सुख मिलता है.


शनिदेव को कर्मों का देव कहा गया है, क्योंकि वह मनुष्य को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. जो व्यक्ति जैसा कर्म करता है शनिदेव उसे वैसा ही फल देते हैं. शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार के दिन उनका पूजन करना चाहिए. साथ ही शनि से संबंधित कुछ वस्तुओं का दान करने से भी घर में सुख-शांति आती है.


शनिवार को पीपल अथवा शमी की जड़ के पास दीपक प्रज्ज्वलित करने से शनिदोष दूर होते है. हनुमान जी की पूजा करने से भी शनि का प्रकोप कम होता है. अगर कुंडली में शनि का दोष हो तो जातक को शनिवार का व्रत रखना चाहिए और उन्हें काला वस्त्र धारण करना चाहिए.


आज का पंचांग


आषाढ़ - शुक्ल पक्ष - दशमी तिथि - शनिवार
नक्षत्र- स्वाति नक्षत्र 
महत्वपूर्ण योग- सिद्ध योग 
चन्द्रमा का तुला के उपरांत काल प्रात 4 बजे वृश्चिक राशि पर संचरण


आज का शुभ मुहूर्त- सर्वार्थ सिद्ध योग 11.24  बजे तक
राहु काल- 09.11 बजे से 10.51 बजे तक


गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए क्या करें?


आज सांयकाल एक मिट्टी के बर्तन में तीन तरह के साबूत अनाज रखें और उसमें उपर से एक सिक्का रखकर ढक्कन से ढक दे. उस ढक्कन पर एक सरसो के तेल का दीपक जलाकर पीपल की जड़ के पास रख दें. जलती हुई दीपक में एक तीन इंच की लोहे की कील रखते हुए अपनी मनोकामना का स्मरण करें.


इसे भी पढ़ें- Rashifal: कुंभ राशि वाले आज जो भी सोचेंगे उसका उल्टा होगा, जानिए क्या कहता है आपका राशिफल



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.