नई दिल्लीः Aaj Ka Rashifal: ग्रह-नक्षत्रों की चाल जीवन की दशा और दिशा तय करने में बड़ा अहम रोल अदा करती है. ऐसे में आपके सितारे क्या कहते हैं और बिगड़ी चाल को ठीक करने के लिए क्या उपाय हैं, आज के राशिफल में इस बारे में बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्यः


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष
आकस्मिक मुनाफे के जरिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इजाफा होगा. संघर्ष से जिंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है. पर परिवार में मतभेद रहेगा. मित्रों के परामर्श का लाभ उठायेंगे. खरीदारी में अतिरिक्त खर्च हो सकते हैं. बजट का ख्याल रखें.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - सुनहरा
उपाय - किसी मंदिर में खीर का दान करना शुभ रहेगा.


वृष
निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें. अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें. सहकर्मियों और वरिष्ठों का पूरा सहयोग मिलेगा. किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल 
उपाय - गाय को रोटी और गुड़ खिलाना शुभ रहेगा.


मिथुन 
निवेश को लेकर विचार मंथन करें. आज कुछ उपहार मिल सकता है. बीती बातों को भूलने का प्रयास करें. काम का अतिरिक्त बोझ रहेगा. किसी के प्रभाव में आकर रिश्ते बिगड़ सकते हैं. यात्रा के योग हैं.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय - आज शर्करा सप्तमी है शर्करा का दान करे .


कर्क 
साझेदारी का व्यवसाय आपको लाभ पहुंचायेगा. परिवार उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे. किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. सेहत को लेकर आज चिंतित रह सकते हैं. किसी का वरिष्ठ का मागदर्शन प्राप्त होगा. आज जोखिम न उठायें.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सिल्वर 
उपाय - सफेद वस्त्र का दान करें.


सिंह 
आज आपको तनाव से आराम मिलेगा. इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का प्रयास करे. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा. व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा. अधूरे कार्य को आज पूरा करेंगे. 
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - हल्का नीला
उपाय - देवस्थान में घी का दान करना शुभ रहेगा.


कन्या 
जीवन में विवाद बढ़ सकता है. समाधान निकालने का प्रयास करें. आज आपको धैर्य रखने की जरूरत है. पुराना दिया हुआ उधार वापस मिल सकता है. प्रतिस्पर्धी आप पर हावी रहेंगे. आंखमुदकर किसी पर भरोसा नहीं करें. नये विकल्प की तलाश करते दिखेंगे.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - जरूरतमंदों में खीर का वितरण करें.


तुला 
शक करना नुकसान करा सकता है. बड़ों की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे. कोई बहुत सुखद खबर सुनने को मिल सकती है. पड़ोसी के साथ आपका विवाद बढ़ सकता है. 
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - सलेटी
उपाय - भैरव की पूजा करना आपके लिए शुभ रहेगा.


वृश्चिक 
काम का दबाव तनाव की वजह बन सकता है. रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा. अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें. परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करेंगे. प्रभावशाली लोगों से संपर्क करना आपके लिए अच्छे परिणाम लाएगा.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा 
उपाय - आदित्य हृदय स्रोत का पाठ आपके लिए शुभ रहेगा.


धनु 
समय के साथ वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. आज आपके साथ कोई धोखा कर सकता है. इसलिए वित्तीय लेन देन में पारदर्शिता रखें. आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा. आज गैरजरूरी कार्य से बचें और समय का सही उपयोग करें. 
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया 
उपाय - घर के मंदिर में एक घी का दीपक अवश्य जलायें.


मकर 
पुराने कर्ज वापस मिल सकते हैं. किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. योजनाबद्ध कार्य की शुरुआत करेंगे. कार्यों के बीच संतुलन बनाने की चुनौती बनी रहेगी. किसी यात्रा पर जा सकते हैं.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय - गणेश जी को दुर्वा अर्पित करना शुभ रहेगा.


कुंभ 
दिन बहुत लाभदायक नहीं है इसलिए अपने बजट के अनुसार खर्च करें. कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी. परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. किसी आगंतुक के आने से घर में खुशी का माहौल सकता है.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी 
उपाय - सफेद वस्त्र का धारण कर, दूध का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा.


मीन 
लोग आपके उदार स्वभाव का गलत फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. चौकन्ने रहें. व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे. साझीदारी का व्यवसाय फायदेमंद रहेगा. घरेलू कामों को निपटाने का प्रयास करें. 
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल 
उपाय - भैरव जी को चोला अर्पित करना आपके लिए शुभ रहेगा.



यह भी पढ़िएः क्या आपकी पत्नी भी करती हैं गुस्सा, जानें किस माह में जन्मीं स्त्रियों का कैसा होता है स्वभाव


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.