नई दिल्ली: Aaj Ka Rashifal 28 November 2024: आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा. परिवार के लोगों के साथ इनका अच्छा समय बीतेगा. आइए, जानते हैं 28 नवंबर 2024 का राशिफल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि 
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. परिजनों संग अच्छा समय व्यतीत करेंगे. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. कार्यक्षेत्र में पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ें. घर में किसी अतिथि का आगमन हो सकता है.


वृषभ राशि 
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक समय लेकर आएगा. नए कार्यों पर आपका ध्यान होगा. आय के नए स्त्रोत खुलेंगे, जो आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं. बिजनेस में कार्यरत लोगों को आसानी से उधार मिल जाएगा. 


मिथुन राशि
आज  मिथुन राशि के जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी. सगे-संबंधियों से बात करते समय मीठी वाणी का इस्तेमाल करें. छोटी दूरी की यात्रा तय कर सकते हैं. 


कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक रूप से मजबूत रहेगा. इनका भाग्य अचानक से चमक सकता है. इन्हें बड़ा धनलाभ हो सकता है. पुराने समय में किए गए बड़े निवेश की प्राप्ति अब होगी. 


सिंह राशि 
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. नई संपत्ति प्राप्ति हो सकती है. वर्कप्लेस पर आपके काम की सराहना की जाएगी. अपना समय व्यर्थ ना करें,  भविष्य की योजनाओं पर फोकस करें. 


कन्या राशि
कन्या राशि के जातक सब्र रखें, दीर्घकालिक योजनाओं का फल भी लंबे टाइम बाद ही मिलता है. आज के दिन बिजनेस से जुड़ा कोई अहम फैसला ले सकते हैं. घर में किसी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है. 


तुला राशि 
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन अहम साबित होगा. कुछ फैसले लेने से पहले इन्हें अपनी सूझबूझ दिखानी होगी. आर्थिक लेनदेन करते समय लिखा-पढ़ी जरूर कर लें. राजनीति में काम कर रहे लोग बड़ा पद पा सकते हैं. 


वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभप्रद रहेगा. आपके लिए परिस्थितियां सकारात्मक रहेंगी. आज के दिन आप कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को मनचाहा रोजगार मिल सकता है. 


धनु राशि 
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. लोगों का आप पर विश्वास बना रहेगा, सबको साथ लेकर चलें. परिवार की ओर से अचानक ही शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. संबंधी मामलों में निर्णय लेते समय जल्दबाजी न दिखाएं. 


मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन फलदायक साबित होगा. बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है. व्यायाम करते रहें, आप स्वस्थ रहेंगे. सोच-समझकर कार्यों को पूर्ण करें, आपको सफलता मिलेगी. अपनी वाणी में विनम्रता बनाए रखें.


कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों की सुख-सुविधा में वृद्धि होगी. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. भौतिक वस्तुओं पर फोकस रहेगा. भावनात्मक मामलों में धैर्य बनाए रखें. पद व प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. 


मीन राशि
मीन राशि के जातकों को मिश्रित रूप से फल प्राप्त होगा. पारिवारिक विषयों में रुचि रहेगी. घर में अनुशासन बनाए रखें, लंबे टाइम में ये अच्छा परिणाम देगा. आय बढ़ाने के प्रयासों में निरंतर लगे रहें.


ये भी पढ़ें- Guruvar Ke Upay: गुरुवार को गुड़ और चने से इस पेड़ की करें पूजा, बृहस्पति देव की कृपा से घर में बरसेगा पैसा!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.