Amavasya 2025: जानें कब-कब है अमावस्या तिथि, देखें साल 2025 की पूरी लिस्ट
Amavasya 2025 Date List: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि को बहुत ही खास माना गया है. श्री लक्ष्मीनारायण एस्ट्रो सॉल्यूशन अजमेर की निदेशिका ज्योतिषाचार्या एवं टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा ने बताया कि हर माह में एक अमावस्या आती है. आइए जानते हैं साल 2025 में कब-कब अमावस्या होगी.
नई दिल्ली Amavasya 2025 Date List: सनातन धर्म में अमावस्या की डेट बहुत ही खास होती है. निदेशिका ज्योतिषाचार्या एवं टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा ने बताया कि हर महीने में एक अमावस्या आती है. नए साल की शुरुआत में कुछ ही दिन बाकी है. हिंदू धर्म में अमावस्या की डेट बेहद खास होती है. सालभर में 12 अमावस्या होती है. हर महीने 1 अमावस्या आती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अमावस्या के दिन पितरों की पूजा के साथ भगवान शिव, मां लक्ष्मी और मां काली की पूजा की जाती है.
दान करना
ज्योतिषाचार्या एवं टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा ने बताया कि अमावस्या का दिन केवल श्राद्ध कर्म ही नहीं बल्कि इस दिन ध्यान, साधना, और दान करना भी बेहद अच्छा माना जाता है. दान करने से पितरों का आशीर्वाद बना रहता है. अमावस्या के दिन भगवान विष्णु और शिव की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है.
साल 2025 में कब-कब है अमावस्या
माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि - 29 जनवरी
फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि - 27 फरवरी
चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि - 29 मार्च दि
वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि - 27 अप्रैल
ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि - 27 मई
आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि - 25 जून
श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि - 24 जुलाई
भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि - 23 अगस्त
आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि - 21 सितंबर
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि - 21 अक्टूबर
मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि - 20 नवंबर
पौष मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि - 19 दिसंबर
महत्व
ज्योतिषाचार्या एवं टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा ने बताया कि साल भर में 12 अमावस्या तिथि आती हैं. दिन के हिसाब से अमावस्या का महत्व बढ़ जाता है. सोमवार को अमावस्या को सोमवती अमावस्या, मंगलवार के दिन भौमवती अमावस्या, शनिवार के दिन शनि अमावस्या कहते हैं. अमावस्या के दिन चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच होता है जिस वजह से चंद्रमा दिखाई नहीं देता है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. इसलिए पाठकों से अनुरोध है कि वे इस लेख को अंतिम सत्य या दावा न मानें. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.